हजरत निजामुद्दीन से अंबिकापुर आ रही एक्सप्रेस के चपेट में आकर युवक की मौत....

Jul 25, 2024 - 20:50
 0  39

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर / बिश्नामपुर :- हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से अंबिकापुर आ रही हजरत निजामुद्दीन - अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर बुधवार की रात एक युवक की मौत हो गई। युवक खाली बोतल इकट्ठा कर बिक्री करता था। पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदी था। उसके हाथ में मिले रुमाल में सुलेशन लगा हुआ था। संभवत: रात में हो रही बारिश से बचने वह रेलवे पुलिया के पास छिपा था। इसी दौरान वह एक्सप्रेस की चपेट में आ गया होगा। जयनगर पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि बलरामपुर जिले के रनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदाकी निवासी 25 वर्षीय छोटू पिता प्रेम सागर गुप्ता घूम-घूमकर खाली बोतल इकट्ठा करता था।बीती रात करीब साढ़े 8 बजे कमलपुर ग्राम व अंबिकापुर रेलखंड के बीच आमगांव ओवरब्रिज के समीप रेलवे पोल क्रमांक 1040/15 के पास ट्रेन संख्या 18755 निजामुद्दीन दिल्ली-अंबिकापुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। 

नशे का आदी था मृतक :- पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी था और सुलेशन का भी नशा करता था, क्योंकि युवक के हाथ में रहे रुमाल में सुलेशन लगा हुआ था। घटना स्थल पर रहता है नशेडियों का अड्डा :- घटना स्थल पर नशेडियों का अड्डा होने की वजह से यहां पर युवक को पर्याप्त मात्रा में बोतल मिली थी, जो उसने इकट्ठा कर बोरी में रखा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक रात में हो रही बारिश के पानी से बचने पुलिया के नीचे छिपा था, इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है ट्रेन से टकराने के बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक से नीचे फेंका गया था। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए बिश्रामपुर अस्पताल भिजवाया तथा उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन बिश्रामपुर अस्पताल पहुंचे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow