अग्रसेन भवन में नेचुरोपैथी शिविर आयोजित
सारंगढ़ । नेचुरोपैथी सेमिनार का आयोजन अग्रसेन भवन सारंगढ़ में 28 जुलाई 24 को सुबह 10:30 बजे से किया जा रहा है । वर्तमान समय में अधिकांश लोग किसी ने किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित हैं। इसका मुख्य कारण गलत जीवन शैली एवं अनुचित खान-पान माना गया है । इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों के स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बनाया जा सके व उनका दवा मुक्त एक बेहतर जीवन शैली कैसे दी जा सके इसी विषय से संबंधित एक नेचुरोपैथी सेमिनार का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से कराया जा रहा है । इस सेमिनार में भोपाल के संत हिरदाराम नेचुरोपैथी हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर गुलाब राय तेवानी द्वारा यह सब बताया जाएगा कि किस प्रकार आमलोग अपने जीवन में सभी प्रकार की बीमारियों से चाहे वह कितनी भी पुरानी हो बिना किसी दवा के ठीक हो सकते हैं। इसके लिए बस उन्हें अपने जीवन शैली एवं खान-पान की आदतों में आवश्यक बदलाव करने होंगे। संस्था ने शहरवासियों से यह अपील की है कि - वें अधिक से अधिक संख्या में इस नेचुरोपैथी सेमिनार को अटेंड करके रोग मुक्त स्वस्थ जीवन शैली का आनंद लें सके ।
What's Your Reaction?