स्कूल पहुंच मार्ग कीचड़ से सराबोर बच्चे परेशान

Jul 22, 2024 - 18:19
 0  68
स्कूल पहुंच मार्ग कीचड़ से सराबोर बच्चे परेशान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जपं के अंतर्गत ग्रापं सिंधीटार के आश्रित गांम भरतपुर में मुख्य सड़क से विद्यालय पहुंच मार्ग जर्जर होने के कारण शालेय छात्र- छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रापं सिंधीटार के आश्रित ग्राम भरतपुर में मुख्य सड़क से विद्यालय तक पहुंच मार्ग अत्यंत जर्जर व कीचड़ से सराबोर है, इससे स्कूल जाने वाले छात्रछात्राओं व ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है जिसके कारण छात्र-छात्राओं एवं रह वासियों को सड़क की मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

ग्राम भरतपुर के सत्य देव, रामप्रसाद, घणाराम, मानसिंह, शकुंतला , लक्ष्मी देवी, गीता, अमेरिका, सुनीता उमादेवी, शालिकराम, कमल कांति , उषा देवी आंगनबाई, आदि ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन से जपं बिलाईगढ़ पहुंचे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित में शिकायत कर अविलंब सड़क की मरम्मत की मांग किए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि - यहां पदस्थ पंचायत सचिव बंशी धर मैत्री मुख्यालय में रहते नहीं है और लोगों का फोन रिसीव नहीं करते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।वहीं हर साल यहां मूलभूत व अन्य मद से राशि के रूप में 6 से 7 लाख रुपए पंचायत को मिलता है पर कभी भी इस राशि का उपयोग विकास कार्य में नहीं लगाया गया है सरपंच और सचिव मिली भगत कर फर्जी बिल वाउचर बनाकर शासकीय राशि गबन कर लेते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow