सेवा सह. समिति गाताडीह की जांच 5 सदस्यी टीम द्वारा

Aug 1, 2024 - 13:35
 0  59
सेवा सह. समिति गाताडीह की जांच 5 सदस्यी टीम द्वारा

सारंगढ़ । बदनाम गाताडीह सेवा सह. समिति, कोसीर सेवा सह. समिति व जशपुर सेवा सहकारी समिति में फर्जी रकबा पंजीयन सहित कई बिन्दुओ पर जांच किया गया । अनियमितता की शिकायत और विधानसभा में मामला उठने के बाद अपेक्स बैंक के सहायक महाप्रबंधक अरूण पुरोहित इस मामले में जांच के लिये सारंगढ़ आये है। अपेक्स बैंक सारंगढ़ में शाम 4 बजे शिकायत कर्ताओ का बयान दर्ज किए । मिली जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्या. कोसीर प.क्र. 1561 एवं सहकारी समिति गाताडीह पं.क्र.402 तथा सेवा सह. समिति जशपुर के केन्द्र के किसानों को खाद , बीज व किसान ऋण योजना का लाभ नही मिल पाने के संबंध में शिकायत कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ व उच्च कार्यालयो मे किया गया था। 

विदित हो कि - इस मामले में बेलतरा के भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा मे मामला को‌ ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधानसभा पटल पर रखते हुए इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग किया । जिसके बाद प्रदेश में इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया। वही 19 जुलाई को सिटी कोतवाली ने इस मामले में 5 किसानों के नाम पर फर्जी ऋण दर्शाकर 2.19 लाख रूपये का गबन करने के आरोप में दोषी संलिप्त तत्कालीन कर्मी, पदाधिकारी सेवा सह. समिति गाताडीह के क्रमशः शिवकुमार टण्डन अध्यक्ष, दिलीप कुमार टण्डन समिति प्रबंधक, राजेश रात्रे, स. समिति प्रबंधक तत्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर बुंदराम जांगडे, कम्प्यूटर आपरेटर के विरुद्ध पुलिस थाना सारंगढ़ में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी । 

वही फर्जी रकबा पंजीयन कर धान बिक्री करने, कृषको के नाम पर धान बिक्री कर फर्जी बैंक खाता में राशि आहरण करने तथा खाद, बीज, नगद राशि किसानों

के नाम पर फर्जी ऋण चढ़ाने का आरोप की सूक्ष्म जांच कराने के लिये राज्य शासन के द्वारा 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया जिसमे अपेक्स बैंक के सहा. महाप्रबंधक अरूण पुरोहित को जांच दल का प्रभारी बनाया गया है। उन्होने इस मामले मे पीड़ितो व संबंधितो को जानकारी दिया कि -उक्त तीनों बिन्दु अत्यंत गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण कार्यालय कलेक्टर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार, अपेक्स बैंक द्वारा 5 सदस्यी जाँच दल का गठन करते हुए निर्देशित किया गया है । उक्त शिकायत बिन्दु की जाँचकर, विस्तृत जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 

उक्त निर्देश के परिपालन में विस्तृत जाँच हेतु जाँच दल दिनाँक 31.07.2024 को अपेक्स बैंक शाखा सारंगढ़ में जाँच की कार्यवाही हेतु आयें।उन्होने शिकायत कर्ताओ को भी जानकारी भेजी है कि - आपके द्वारा किये शिकायत के संबंध में बयान- लिखित या मौखिक हेतु दस्तावेजों सहित सायंकाल 4 बजे अपेक्स बैंक शाखा सारंगढ़ में उपस्थित होने का कष्ट करेंगे। धान उपार्जन वर्ष 23-24 में सेवा सह . समिति मर्यादित गाताडीह के उपार्जन केंद्र गाताडीह व नवगठित समिति कोसीर के उपार्जन केंद्र कोसीर में धान रकबा पंजीयन के दौरान फर्जी पंजीयन की शिकायत

कलेक्टर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ को प्राप्त हुई । उपार्जन केंद्र गाताडीह में तहसीलदार सारंगढ़ एवं उपार्जन केंद्र कोसीर में अनु. अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ में जांच कराई गई। जांच में उपार्जन केंद्र गाताडीह के पंजीकृत 105 कृषकों के 99.292 हेक्टेयर रकबे में फर्जी रूप से रकबा वृद्धि कर अनियमितता पाए जाने पर उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ द्वारा सहा. समिति प्रबंधक महेंद्र कुमार टंडन को सेवा से पृथक किया गया व उपार्जन केंद्र कोसीर के पंजीकृत 93 कृषकों के 155.270 हेक्टे. रकबे में फर्जी रकबा इन्द्राज करने कीअनियमितता पाए जाने के कारण उप पंजीयन सह. संस्थाएं रायगढ़ ‌द्वारा सहा. समिति प्रबंधक राजेश रात्रे को सेवा से पृथक किया गया । कार्यवाही कोसीर, गाताडीह , जशपुर समितियों में वर्ष 19 - 20 से 23 - 24 के मध्य संज्ञान में आयी अनियमितताओं की जांच कराई जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow