सामाजिक बहिष्कार की दंश झेल रहा है कहार समाज का सीता राम राकेश, एसपी से की न्याय की गुहार....

सारंगढ़ बिलाईगढ़_ समाजिक बहिष्कार पीड़ित परिवार ने एसपी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है।
मामला बिलाईगढ़ नगर पंचायत का है जहां पीड़ित सीता राम राकेश पिता धन्नू लाल राकेश ने समाजिक बहिष्कार करने वाले के खिलाफ एसपी से शिकायकत कर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस में पीड़ित सीता राम राकेश ने शिकायत किया है कि घरेलू जमीन विवाद से कहार समाज के अध्यक्ष फागू लाल कहार , समाज प्रमुख सुखीराम कहार, नारायण कहार,कन्हैया लाल कहार एवं समाज के लोग सामाजिक बहिष्कार कर दिए है और दुकान, खेत में कार्य करने वाले लोगो को भी मना कर दिए है। समाजिक बहिष्कार से पूरे परिवार बहुत परेशान है। और दर दर की ठोकरें खा रहे हैं । समाज प्रमुख द्वारा सामाजिक खान पान भी बंद कर परेशान किया जा रहा है। इसके संबंध में पुलिस थाना बिलाईगढ़ में शिकायत किए है लेकिन कुछ कार्यवाही नही हुआ जिससे बहुत परेशान है ।
इधर एसपी के पास समाजिक बहिष्कार करने की शिकायत के बाद एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने कहा कि शिकायत मिला है, इसकी जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा कराएंगे, जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






