RAIGARH - CG CRIME :- युवती की सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती फिर आपत्तिजनक विडियों बनाकर युवक करने लगा ब्लैकमेल आरोपी जेल दाखिल...
कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...
रायगढ़ :- एक युवक ने फरवरी माह में युवती को इंस्टाग्राम पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजा। युवती ने जब उसे एक्सेप्ट कर लिया तो एक महीने बाद युवक ने उसे वीडियो कॉल कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर वह युवती को ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड करने लगा। वह युवती को सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो अपलोड करने की धमकी दे रहा था। एक बार युवती ने अपने मंगेतर से रुपए मांगकर उसे दे दिए, लेकिन दूसरी बार फिर वह रुपए मांग रहा था। इस पर युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को सक्ती जिले के अड़भार से गिरफ्तार किया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। युवती की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी दीपेश शर्मा निवासी अडभार, जिला सक्ती पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी ने एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सक्ती रवाना किया। पीडित युवती ने घरघोड़ा पुलिस को बताया कि बीते फरवरी में इंस्टाग्राम में मिस्टर मैक्स नाम के आईडी से एक फ्रैंड रिक्वेस्ट आया था, जिसे एक्सेप्ट की और चैटिंग के दौरान युवक अपना नाम दीपेश शर्मा निवासी मालखरौदा जिला सक्ती का होना बताया। दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर कॉल और व्हाट्सएप करने लगे।
What's Your Reaction?