पुण्यश्लोक लोकमाता प्रथम देवी अहिल्या बाई होल्कर जी के 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय महामृत्युंजय जाप

Aug 2, 2024 - 21:28
 0  47
पुण्यश्लोक लोकमाता प्रथम देवी अहिल्या बाई होल्कर जी के 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय महामृत्युंजय जाप

माँ खड्‌गधारिणी गरबा समिति के तत्वाधान में पुण्यश्लोक लोकमाता प्रथम देवी अहिल्या बाई होल्कर के 300 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष रायगढ़ नगर में दिनांक 9 अगस्त 2024 से 10 अगस्त 2024 तक दो दिवसीय महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया जाएगा। स्थान समलाई मंदिर , राजा महल के पास ( रायगढ़ ) ।

कार्यक्रम का उद्देश्य देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाना है।

देवी अहिल्या न्याय प्रिय, शिवभक्तिनि एवं नारी नेतृत्व के रूप में एक आदर्श स्थापित की हैं। इनके कार्य एवं सनातन विचार भारत की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करते हैं। वर्तमान समय में इन विचारों का प्रवाह सकल समाज तक पहुंचे, ऐसी योजना से पवित्र श्रावण मास में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 पूर्ण कार्यक्रम मातृशक्ति केंद्रित है। नारी नेतृत्व बनकर सनातन परंपरा की अग्रेसर बने, इसे ही ध्यान में रखकर छात्राएं, युवतियाँ, ग्रहणी, प्रबुद्ध महिलायें, महिला समाज प्रमुख सभी को जोड़ने का लक्ष्य है।

सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए सभी जाति प्रमुख, एक साथ बैठकर इस महामृत्युंजय जाप के साथ भगवान शंकर का अभिषेक करने वाले हैं।

 कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रुद्राक्ष का शिवलिंग स्थापित होगा एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक सतत महामृत्युंजय का मंत्र जाप होगा।

भगवान शंकर प्रकृति संरक्षण के प्रतीक हैं, अतः पूरे कार्यक्रम को सिंगल यूस प्लास्टिक फ्री रखने का प्रयास रहेगा। प्रत्येक परिवार को प्रसाद के साथ एक पौधा दिया जाना है, जो कार्यक्रम की पूर्णाहुति का प्रतीक बनेगा।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए समस्त मातृशक्ति का पंजीयन हो रहा है।

विज्ञप्ति प्रेषितकर्ता - श्रीमति स्नेहा तिवारी

माँ खड्‌गधारिणी गरबा समिति

प्रचार प्रमुख

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow