बारिश आपदा - चिकनी पावर प्लांट डेम का पानी खतरे के निशान पर आखिर कब खोले जायेंगे डेम के सभी गेट...??

Aug 2, 2024 - 22:10
Aug 2, 2024 - 22:52
 0  31

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकनी में स्थित पॉवर प्लांट में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण डेम पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इस संकट की वजह से सभी 09 गेट बंद हो गए हैं, जिसके कारण डेम के ऊपर से पानी बह रहा है और दबाव तेजी से बढ़ रहा है। पानी के बढ़ते दबाव के चलते डेम के आसपास की स्थिति चिंताजनक हो गई है वहीं प्रशासन ने तुरंत कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस आपात स्थिति में प्रशासन ने सबसे पहले चिकनी, मयूरधक्की, बल्हिपानी, बिजलीडांड, लाजित और अन्य गांवों के निवासियों को महान नदी से दूरी बनाए रखने और ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।  बताया जा रहा है कि अत्यधिक पानी बहाव के कारण डेम के दोनों तरफ की मिट्टी टुट चुकी है वहीं आसपास गांव के रहवासियों को स्कूल मे अस्थायी कैंप बनाकर रखा गया है ।

प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और निचले इलाकों को तुरंत खाली कराया जा रहा है ताकि डैम में पानी बढ़ने पर संभावित खतरे को टाला जा सके। जैसे ही घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वैसे ही जिले के कलेक्टर रोहित व्यास, भैयाथान एसडीएम सागर सिंह, ओड़गी जनपद सीईओ नृपेन्द्र सिंह, पुलिस बल समेत आला अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

एनडीआरएफ टीम व अधिकारियों ने लगातार निचले स्तर पर बसे गांव के लोगों को ऊपर स्थित गांवों में शिफ्ट किया गया। लगातार एनडीआरएफ की टीम व अधिकारियों द्वारा लोगों को ख़तरे वाले स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि इस बारिश में कभी भी बाढ़ का स्तर बढ़ सकता है। जिले में हो रही भारी वर्षा और डेम की स्थिति को देखते हुए, प्रशासन और जनता के बीच आपसी सहयोग और विश्वास की जरूरत है। बता दें कि, जनपद पंचायत ओड़गी के आला अधिकारी समेत एनडीआरएफ की टीम चिकनी पावर प्लांट डैम के आस पास व निचले स्तर पर स्थित गांवों के लोगों को अलर्ट मोड में रखा और दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया गया। ताकि कोई भी अनहोनी होने से बचा जा सकें। इस दौरान एसडीओ मानवेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुशवाहा, जनकराम वर्मा  आला अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow