रपटा पुल पार करते बाईक सवार बहा जान जोखिम में डालकर स्थानीय युवकों ने बचाई जान....

Aug 8, 2024 - 20:12
Aug 8, 2024 - 20:13
 0  39

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- कहने को तो गाँव गाँव मे विकास की कोई कमी नही है और जनता के लिए हर जरूरतों को शासन प्रशासन के द्वारा पूरा किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र में हो रहे पिछले एक सप्ताह से बारिश ने विकास की पोल खोल कर रख दिया । ताजा मामला जिले के विकासखंड ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसेड़ी का है जहां रपटा पुल पार करते हुए बाइक सवार व्यक्ति बाइक सहित नाले में बहने लगा लेकिन स्थानीय युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बहते पानी से उसे बचा लिया । लेकिन सवाल यह है कि हर वर्ष बारिश में इस नाले का यही हाल रहता है फिर भी आज तक कोई समाधान क्यों नहीं हो सका लोगो की माने तो नाले में तेज बहाव के साथ पहाड़ का पानी उतरता है ऐसे में लोगो को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता है । नाले में रपटा पुलिया के निर्माण हुआ है लेकिन खतरा बरसात के समय मे जस का तस है लोगो ने इस नाले में पुलिया बनाने हेतु पंचायत में मांग की और पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभागों तक पहुचा भी दिया लेकिन पुलिया की स्वीकृति आज तक नही मिली है जिससे हर बरसात इस तरह का खतरा बना रहता है ।

पिछले वर्ष भी बाढ़ में बह गया था एक युवक जिसे पुलिस के जवान ने निकाला था :- पिछले साल भी बारिश के दिनों में यही आलम था एक व्यक्ति के बहने पर ओड़गी थाना के पुलिस जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसकी जान बचाई थी जिसके लिए जिले के एसपी ने उन्हें सम्मानित भी किया था फिर भी शासन प्रशासन ने कोई सुध नही ली आखिर आज भी ये स्थिति निर्मित हो गयी। नाला के दूसरी ओर मौजूद ग्राम पंचायत धरसेड़ी  गणेश पूजा समिति के सदस्य रोहन देवांगन ,ऋषभ सिंह , जय प्रकाश साहू , शिवबालक पंडो व साथियों ने मिलकर बाइक सवार को बहते नाले से बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाले जिससे एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन ऐसे कब तक लोगो को सुरक्षित बचाया जा सकता है लोगो की माने तो लोग अब इस नाले में पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीण आक्रोशित होते नजर आ रहे है शासन प्रशासन जल्द ही इस रपटा पुल में पुलिया निर्माण प्रारंभ करें जिससे लोगो को सुविधा मिल सके । गाँव का प्रमुख सड़क है जिसमें लोग करते है आवागमन :- आपको बता दें ग्राम पंचायत धरसेड़ी का यह मुख्य मार्ग है जिसमे ग्राम पंचायत भवन , हाई स्कूल , आवासीय छात्रावास , साप्ताहिक बाजार , सार्वजनिक दुर्गा पंडाल सहित पंचायत के आधा दर्जन पारा के लोग आवाजाही करते है जिससे लोगो को बरसात के दिनों में बहुत समस्या होती है हाई स्कूल के बच्चे इस स्थिति पढ़ने जाने को मजबूर है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow