जनपद के ग्राम पंचायत में पीएचई के अधिकारियों की शह पर बारिश में भी हो रही पाईप लाईन विस्तार

Aug 12, 2024 - 16:41
 0  163
जनपद के ग्राम पंचायत में पीएचई के अधिकारियों की शह पर बारिश में भी हो रही पाईप लाईन विस्तार

ठेकेदार को नियम कानून से नहीं है कोई वास्ता

पूरा गांव कीचड से सराबोर ‌ग्रामीणो ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

सारंगढ़ । सारंगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत कौवाताल जो कि हरिजन बाहुल्य बस्ती है जहां एक ओर आजादी के इतने वर्षों बाद भी महज एक‌ सडक मार्ग के लिए तरस रहे ग्रामीणों के ऊपर अब जो गांव में बस्ती के भीतर चलने लायक कच्ची सड़क थी उसमें सारंगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी एच ई के अधिकारियों की रहमो-करम से गांव मे जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना अंतर्गत किए जा रहे पाईप लाइन विस्तार के लिए पूरे गांव की हर गलियों को इस भरी बारिश में खोद दिया गया है जिससे हल्की-फुल्की बारिश में ही पूरी गांव की हर गली व मार्ग कीचड से सराबोर हो गया है तो वहीं इस जबकि शासन के द्वारा यह स्पष्ट आदेश निर्देश दिया गया है कि 15 जून के बाद से अधिकांश कार्यो को खासकर जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाइन विस्तार जैसे कार्य को बारिश के बाद शुरू करने का आदेश निर्देश दिया गया है बावजूद इसके इस नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता व संबंधित विभाग के इंजीनियर की सरपरस्ती में सारंगढ़ जिला के अधिकांश गांवों में इस बारिश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संबंधित क्षेत्रों के ठेकेदारों के द्वारा पाईप लाइन विस्तार के नाम पर गांव-गांव में सड़कों व गलियों को खोद रहे व खोदने के बाद छोड़ दे रहे हैं जिसका खामियाजा संबंधित ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। बहरहाल मामला ग्राम पंचायत कौवाताल का है जहां उक्त जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तार के लिए सारंगढ़ के नामचीन ठेकेदार अशोक केजरीवाल के द्वारा कौवाताल में पाईप लाइन का कार्य कराया जा रहा है जिसमें सारंगढ़ जिला मुख्यालय से ‌कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कौवाताल में जहां आजादी के इतने वर्षों बाद भी कौवाताल के रहवासी एक अदद सडक के लिए गुहार लगाते थक चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर अब ग्राम पंचायत के द्वारा बनाई गई मिट्टी मुरूम सडक पर भी जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तार के लिए पूरी गांव की सड़कों को पी एच ई के अधिकारियों की शह पर बारिश में ठेकेदार अशोक केजरीवाल के द्वारा खोद दिया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को हल्की-फुल्की बारिश होने से ही पूरा गांव कीचड से सराबोर हो जाता है जिससे आमजनों के साथ ही महिलाओं व खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को व खासकर गांव में किसी की तबीयत बिगड़ी तो कीचड के कारण वाहन गांव की बस्ती तक नहीं पहुंच पाती है जिससे पूरे कौवाताल वासियों को ‌भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे त्रस्त होकर अब ग्राम वासियों के द्वारा इस ओर‌ जल्द ही ‌लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदारों से उचित कार्रवाई की मांग करते कहा गया है कि हमारी परेशानियों को देखते हुए संबंधित ठेकेदार कार्य को अविलंब पूरी करें अन्यथा हमारे द्वारा आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की जावेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow