शासकीय मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय में मनाया गया अंतराष्ट्रीय युवा दिवस
आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत - शासकीय महाविद्यालय मदन शुक्ला ने अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डा नीता बाजपई एवम समन्वयक अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी डा मनोज कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवम रेड रिबन क्लब सीपत के संयुक्त तत्वावधान में विविध गतिविधि का आयोजन किया गया। इस क्रम में एच आई वी के रोक थाम के लिये प्राप्त सुविधा विषय पर पोस्टर चित्र प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कु दीक्षा सिंह प्रथम, रजनिता कुर्रे एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय और मनीषा रत्नाकर बीए द्वितीय की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में साक्षी यादव एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम, दीपक राठौर ने द्वितीय और रोशनी यादव एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में दीपक राठौर प्रथम, साक्षी यादव द्वितीय और रोशनी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर युवा पीढ़ी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम एक ट्रेनिग है इस से सीखते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। विश्व हाथी दिवस पर प्राचार्य द्वारा हाथियों के संरक्षण और रक्षा के लिए प्रतिज्ञा दिलवाया गया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ एम डी स्वर्णकार, डा हेमंत पाल घृत लहरे, डा तृप्ति शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अजय कुमार पांडेय, विकास पटेल, कल्याणी सुनहरे, दीक्षा बंजारे, लक्ष्मी, उषा बिंझवार, नंदनी डोंगरे, चित्रकांत स्वेता सिंह, राधा साहू, अमन खरे, संजू, स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवम नोडल अधिकारी शत्रुघ्न घृतलहरे द्वारा एवम संचालन प्रशांत यादव द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?