हर्षोल्लास के साथ शहर में मना स्वतंत्रता दिवस

Aug 16, 2024 - 12:44
 0  78
हर्षोल्लास के साथ शहर में मना स्वतंत्रता दिवस

सारंगढ़ । जिला मुख्यालय सारंगढ़ में 15 अगस्त 2024 को 78 में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक शासकीय, अर्धशासकीय व निजी संस्थाओं के साथ ही साथ नगर के चौक चौराहों में देश के आन - बान और शान के प्रतिक तिरंगा ध्वज पूरे शबाब के साथ फहराया गया । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मैं सुबह 7:20 पर एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा भारतीय परिधान में ध्वजारोहण करते हुए ध्वज को सलामी दिए इस दौरान तहसीलदार के साथ ही साथ राजस्व विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । कोतवाली थानेदार कामिल हक तो वहीं एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । 

जपं कार्यालय में अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार के द्वारा प्रतिष्ठित , गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि , कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार , बीडीसी ,डीडीसी की उपस्थिति में, वही सीईओ श्रीमती संजू पटेल, पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, ग्रामीण यांत्रिकी एसडीओ , उपअभियंता , पीईओ युवराज पटेल, जिला अध्यक्ष सचिव संघ बलभद्र पटेल और जिलाध्यक्ष अंकेक्षण अधिकारी संघ के सुंदरमणी पटेल की गरिमा मय उपस्थिति में अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार ने ध्वजातोलन किया । जिला अस्पताल में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ आर निराला के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान डॉ. सिदार , डॉ. साय, डॉ. सेन, डॉ इंदु सोनवानी के साथ ही साथ सभी डॉक्टर्स उपस्थित रहे । अस्पताल के सभी नर्स और कर्मचारी भी उपस्थित रहे । इस दौरान अस्पताल के ही कर्मचारियों के द्वारा हारमोनियम और तबले के संगत में शहीदों की याद को अमर बनाने देशभक्ति गीत गा रहेंं थे ।

भारतीय स्टेट बैंक में ध्वजा रोहण बैंक के मैनेजर कुमार लाल बाबू गुप्ता के द्वारा किया गया । इस दौरान बैंक के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ प्रतिष्ठित समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे । नगर पालिका परिषद में 8 बजे नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस समय नगर के गणमान्य नागरिक , नगर के निर्वाचित पार्षद , मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे , उप अभियंता उत्तम कुमार कंवर, राजस्व निरीक्षक गोविंद साहू, प्रीतम देवांगन के साथ ही साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी की उपस्थिति में नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने भारतीय ध्वज को सलामी देते हुए झंडा तोलन किया । जिला कार्यालय में कलेक्टर धर्मेश साहू ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान खनिज अधिकारी हीरा दास भारद्वाज, जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह , डिप्टी कलेक्टर डॉ वर्षा बंसल , एसके टंडन, अनिकेत साहू , व्यास नारायण साहू के साथ ही साथ जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी की उपस्थिति में कलेक्टर धर्मेश साहू ने भारतीय परिधान धारण कर ,सिर में टोपी लगा ध्वज का सम्मान करते हुए ध्वजारोहण कियें ।

शासकीय कार्यालय और नगर के चौक चौराहे पर देश के आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज पूरी शान से लहराता हुआ दिख रहा था । हल्की-हल्की फूहारों के बीच नगर के चौक चौराहे पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । वही नगर के अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । आजाद चौक , जय स्तंभ चौक , भारत माता चौक , मछली पसरा चौक , जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतीय ध्वज तिरंगा को जन प्रतिनिधियों के द्वारा फहराया गया । नगर के नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में जिला प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला के द्वारा तिरंगा ध्वज अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में फहराया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow