नगर पालिका का जनसमस्या शिविर सिर्फ दिखावा..? आवेदन देने के बाद भी सुधार कार्य शुरू ही नहीं...
सारंगढ़ : शहर के सरबटिया पारा, हनुमान चौक, चैतन्य गली में स्थित सीढ़ी के साइड का रेलिंग जो, क्षतिग्रस्त होने के कारण तेज बारिश में टूट गया है...आज 2 माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा सुधार कार्य नहीं करवाने के कारण..आम जनता, राहगीरों को दिक्कत और परेशानियों का सामाना उठाना पड़ रहा है ।
2 अगस्त 2024 को नगर पालिका द्वारा आयोजित जनसमस्या शिविर कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों द्वारा आवेदन भी दिया जा चुका है उसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारीयों को इस टूटे रेलिंग का सुधार करवाना जरूरी नहीं लग रहा है.?
चुनाव पूर्व सारंगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा करने वाले आज एक सीढ़ी के टूटे रेलिंग को बनवाने में असमर्थ हैं..? क्या ऐसे गढ़ेंगे नावा सारंगढ़..? क्या ऐसे संवारेंगे सारंगढ़..?
What's Your Reaction?