जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने छात्रहित पर कही ए बात.....

Aug 10, 2023 - 16:04
 0  8
जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने छात्रहित पर कही ए बात.....

आज दिनाँक 10 अगस्त गुरुवार को एन एस यू आई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में परीक्षा प्रणाली मे संसोधन करने हेतु अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी को कुलपति निवास में ज्ञापन सौंपा गया। 

जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने तीन बिंदुओं पर अपनी बात रखते हुए छात्रहित में मांग पूरा करने की बात कही - 

(1) दो विषयों पूरक परीक्षा का प्रावधान लागू किया जाए - अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में लगभग 1,10,000 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमे से 30% परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम में पूरक और फेल घोषित किये गए हैं, जिसमें से 80% परीक्षार्थी केवल दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने के कारण फेल घोषित किये गए हैं, उन परीक्षार्थी को पूरक घोषित कर पूरक परीक्षा मे सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाए। 

(2) तीन विषयों में पुनर्मूल्यांकन का नियम - विश्वविद्यालय में परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने के पश्चात पुनर्मूल्यांकन केवल दो विषयों मे कर पाते हैं, उन सभी परिक्षार्थियों को तीन विषयों में पुनर्मूल्यांकन कराये जाने का नियम लागू किया जाए। 

(3) प्रायोगिक परीक्षा हेतु पुनः अंतिम अवसर प्रदान किया जाए - विश्वविद्यालय मे सैकड़ों परीक्षार्थी ऐसे हैं जो सभी सैधांतिक परीक्षाओं मे उत्तीर्ण हैं परंतु कुछ विधार्थी ऐसे हैं, जो किन्ही विशेष कारणों से प्रायोगिक परीक्षाओं से वंचित रह गए हैं,वे आज भी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं, उन परिक्षार्थियों को जो प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रह गए हैं उन्हे एक अंतिम अवसर प्रदान किया जाए।

जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि तीन वर्षों के कोरोनाकाल के ऑनलाईन/ब्लैंडेड मोड के परीक्षा के पश्चात इस वर्ष सत्र 2022-23 में परीक्षाएं भौतिक रूप से आयोजित की गई हैं, जिसके कारण इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों से कम रहा,विभिन्न कारणों को ध्यान में रखकर मांग पूरा किया जाए।

कुलपति निवास में ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ मुख्य रूप से प्रदेश सचिव लोकेश नायक, सुमित शुक्ला,जिला महासचिव सुबोध नायक, दुष्यंत कौशिक, प्रवीण साहू, शिवांश गुप्ता,मयंक पांडेय, हिमांशु सिंह, लक्की सिंह ठाकुर, दीपक नायक, भरत साहू,ईशान भोसले,आकाश सिंह,तरुण, राहुल यादव, अरुण पटेल, उमेश पटेल,सीतीज आदि एनएसयूआई के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow