दीपक बैज की मौजूदगी में गाली-गलौच, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री और पूर्व महापौर ने की धक्कामुक्की
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी विवाद ने पार्टी अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए। कांग्रेस भवन में नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच तीखी बहस गाली-गलौज और धक्कामुक्की तक पहुंच गई।
बैठक में शामिल अन्य नेताओं ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और विधायक अटल श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ नेताओं ने दोनों को शांत कराया। इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के लिए रवाना हो गए।
विवाद की वजह –
राजेश पांडेय ने बैठक में आरोप लगाया कि भाजपा और हिंदूवादी नेता कांग्रेस विधायकों को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी संगठन उनका समर्थन नहीं कर रहा। इस बयान पर सुबोध हरितवाल ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों नेताओं में बहस शुरू हो गई और विवाद बढ़ गया।
कांग्रेस में बढ़ते आंतरिक मतभेद –
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और आंतरिक कलह कोई नई बात नहीं है। वरिष्ठ नेताओं के बीच बढ़ते विवाद न सिर्फ संगठन की एकता को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि चुनावों से पहले पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। पार्टी नेतृत्व के लिए यह जरूरी है कि ऐसे मामलों में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और संगठन में संवाद व सामंजस्य को प्राथमिकता दी जाए।
बैज अनुशासन का हवाला देते रहे –
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहने की अपील की है। नगरीय निकाय चुनावों से पहले संगठन में सुधार और अनुशासन बनाए रखना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगी।
What's Your Reaction?