पति को गोल्ड मेडल और पत्नी बनी कमिश्नर
सारंगढ़ । डॉ. चंद्रशेखर चंदेल किसी परिचय के मोहताज नहीं , सारंगढ़ वासियों ने इन्हें सर आंखों में चढ़ा के रखा था । यहां तक की इनके विशाल व्यक्तित्व और कार्य शैली के चलते उनके दिवंगत हो जाने के बाद भी सारंगढ़ में एक कॉलोनी जो आज भी चंदेल कॉलोनी के नाम से जाना जाता है । ओछी राजनीति करने वाले इस नाम को बदलने की बहुत कोशिश किये लेकिन आज भी सरकारी रिकॉर्ड में चंदेल कॉलोनी के नाम से उस वार्ड को जाना जाता है । स्वर्गीय डॉक्टर चंदेल के पुत्र और पुत्र वधू दोनों भाग्य के धनी है । जिन्हें 2024 में एक तरफ पुत्र विनीत चंदेल को गोल्ड मेडल से नवाजा गया , तो दूसरी ओर उनके पुत्र वधू श्रीमती मधुलिका चंदेल सीएमओ भटगांव को जून कमिश्नर बनाया गया हैं । डॉ चंदेल जिसने सारंगढ़ के हर वर्ग को अपने कार्यों से संतुष्ट ही नहीं किया अपितु सभी को अपने परिवार का सदस्य बनाने में सफल रहे ।
विदित हो कि - 50 मीटर पिप साइट प्रोन राइफल स्टेट चैंपियनशिप में विनीत चंदेल को व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 528 अंको के साथ कांस्य मेडल एवं टीम प्रतिस्पर्धा में 528 अंको के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किये एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वाली फाईड भी हुए हैं । यह प्रतियोगिता रायपुर में 13 से 23 तारीख तक विभिन्न चरणों में आयोजित किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 22 अगस्त 24 को श्रीमती मधुलिका सिंह चंदेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी नपं भटगांव का स्थानांतरण कर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर के द्वारा जोन कमिश्नर न.निगम बिलासपुर बनाया गया । आदेश के परि पालन में श्रीमती चंदेल नपं भटगांव के मुनपा अधिकारी का पद तारकेश्वर नायक उप अभियंता को सौंप कमिश्नर नगर निगम बिलासपुर के पद पर प्रभार ग्रहण कियें श्रीमती चंदेल के द्वारा नगर पंचायत भटगांव पदस्थापना के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य कराए व नपं भटगांव के विकास को नया आयाम प्रदान करने में सफल रही । नपं भटगांव के विकास का यह स्वर्णिम कार्य काल रहा ।
What's Your Reaction?