अघोषित गोठान नपा कार्यालय के सामने

Aug 25, 2023 - 12:33
 0  47
अघोषित गोठान नपा कार्यालय के सामने

सारंगढ़ । मा. उच्च न्यायालय का आदेश सर चढ़कर बोल रहा है । सड़कों को भय मुक्त बनाने, आमजन को दुर्घटना से बचाने और मवेशियों को मौत के कगार से बचाने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया कि - सड़के मवेशी मुक्त हो जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो सके । उक्त आदेश से जिला कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय , जनपद कार्यालय, पशुपालन विभाग परेशान नजर आ रहे हैं । क्योंकि कुछ मवेशी मालिक अपने गाय को दुध दुहने के बाद खुला छोड़ देते हैं । यें मवेशी सड़कों पर बैठ कर पंचायत करते हुए दिखाई देती है , हार्न और सायरन का भी प्रभाव इन पर नहीं पड़ता । मानो मेरी मर्जी यहां बैठो वहां बैठो मेरी मर्जी के तर्ज पर यह सड़कों पर मालिकाना हक जमाते हुए बेतरतीब बैठे रहते हैं ।आम जन को दुर्घटना से बचाने सारंगढ़ कलेक्टर सख्त हुई है एवं विभागीय अधिकारियों का बैठक लेकर स्पष्ट शब्दों में निर्देशित की कि - सड़कों पर मवेशी नहीं दिखने चाहिए ।मुख्य नपा अधिकारी का गोठान कमला नगर के पास है,त्वरित वैकल्पिक अघोषित गोठान नपा कार्यालय से 6 मीटर दूर नगरपालिका का जेलपारा उद्यान कहा जा सकता है जहां रोज शाम को सड़कों से मवेशियों को लाकर छोड़ दिया जाता है ।जहां पर यें मवेशी उद्यान के ही घासों को खा रहे हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow