रायगढ़ लोकसभा के 5 विधानसभा का बी0एल0ए प्रशिक्षण शिविर ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट रायगढ़ में संपन्न

Aug 10, 2023 - 21:25
 0  45
रायगढ़ लोकसभा के 5 विधानसभा का बी0एल0ए प्रशिक्षण शिविर ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट रायगढ़ में संपन्न

विधायक चक्रधर सिंह सिदार, उतरी जांगड़े ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

सारंगढ। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है और लगातार बूथ स्तर के कार्यक्रम आयोजित कर तैयारी में जुट चुकी है इसी कड़ी में आज रायगढ़ लोकसभा के खरसिया रायगढ़,धर्मजयगढ़,लैलूंगा, सारंगढ़ विधानसभा के बी0एल0ए की प्रशिक्षण शिविर पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम रायगढ़ में संपन्न हुई जहां सर्वप्रथम बतौर अतिथि चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा,श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ अनिल शुक्ला जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ट्रेनर घनश्याम देवांगन एवं अन्य अतिथि गण ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात मंच संचालक जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा ने रायपुर से पहुंचे ट्रेनर घनश्याम देवांगन को आमंत्रित किया इस मौके पर ट्रेनर घनश्याम देवांगन ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे बीएलए एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष जिला मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण का आभार प्रकट किया और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है जिसे हम सब को जन-जन तक पहुंचाना है

 उन्होंने बी0एल0ए के महत्व को बतलाया और चुनाव प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि चुनाव बूथ स्तर के कार्यकर्ता की मेहनत से ही जीती जाती है आप लोग सब तैयारी में जुट जाएं और अपने-अपने पोलिंग को मजबूत बनाएं इस तरह ट्रेनर ने आने वाली आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से जानकारी और प्रशिक्षण दिए कार्यक्रम को सर्वप्रथम शहर जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने संबोधित किया और सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताएं और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया आगे कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार ने भी संबोधित किया और कहा कि आप सब पार्टी के प्रमुख अंग है आपकी मेहनत से ही कांग्रेस पार्टी प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी इस उद्देश्य से आप सबको कार्य करना है और छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं को घर-घर पहुंचना है इसी कड़ी में कार्यक्रम को सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा कि आप सब के मेहनत से हम सभी इस मंच में खड़े हैं जिस तरह आप सब ने पिछली बार मेहनत करके हम सबको चुनाव जीतए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं आगामी 2023 में भी आप सबको उससे अधिक मेहनत करनी है और पांचो विधानसभा में कांग्रेस को विजई बनाना है आप सब इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं सभी का आभार बधाई कार्यक्रम को लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने भी संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं ट्रेनर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही हैं जिसे हम सब को जन-जन तक पहुंचाना है और पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनानी है जिसके लिए आप सब तैयार हो जाएं अंत में शाखा यादव ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर समस्त ब्लॉक अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रत्येक बूथ के बी एल ए एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow