खबर का असर सड़क मरम्मत कार्य आरंभ

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । अनु . मुख्यालय के सड़क में जगह - जगह बड़े - बड़े जानलेवा गड्ढों से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।बिलाईगढ़ से गोविंदवन, दुम्हनी मार्ग एवं बांसउरकुली के पास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से राहगीरों को आवा जाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।इस आशय का समाचार अखबारों में सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आयी और सड़क के जगह - जगह जान लेवा गड्ढे को पाटने का काम किया जा रहा है । विभागीय अधिकारी टेंडर खोलने के बाद सड़क मरम्मत की बातें कर रहे थे ।
विदित हो कि - अखबार में समाचार प्रकाशन के तत्काल बाद से कार्य चालू हो गया है । इस संबंध में इंजीनियर के के साहू से संपर्क करने पर बताया कि - टेंडर खुला है कि - नहीं मुझे जानकारी नहीं है । पब्लिक आवाज उठा रही है इस लिए सड़क के गड्ढों को पाटा जा रहा है । एसडीओ पीडब्ल्यूडी आरके बंशोर ने बताया कि - अभी स्थानीय व्यवस्था पर गड्ढों को पाठ कर मरम्मत के कार्य शुरू किया गया है, टेंडर खुलने के बाद सड़क बनाया जाएगा । इस विषय को लेकर कलेक्टर धर्मेश साहू ने एसडीओ को टीएल बैठक में डांट पिलायें थे ।
What's Your Reaction?






