बदहाल विद्युत व्यवस्था के खिलाफ भाजयुमो ने घेरा बिजली आफिस
भाजयुमो नगर मंडल एवं दक्षिण चक्रधर मंडल के संयोजन में विरोध प्रदर्शन किया गया
रायगढ़ - इन दिनों नगर वासी सबसे ज्यादा परेशान बिजली की आंख मिचौली से है, आए दिन कई घंटो तक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पिछले दिनों रात भर बिजली बंद के कारण शहर में अमृत मिशन में दिन भर पानी नहीं आया, भरी बरसात में पेयजल की समस्या नगर वासियों को झेलनी पड़ रही है। मौसम प्रतिकूल बाद में होता है रायगढ़ का बिजली विभाग लाइट पहले बंद कर देता है, मानो इन्हे बहाना चाहिए लाइट बंद करने का। बिजली आफिस के शिकायती नंबर पर उपभोक्तताओं को बात करने के लिए कम से कम घंटों का समय निकालना पड़ेगा तभी साहब लोग फोन उठाएंगे, मोबाइल के इस युग में शिकायत करने के लिए सिर्फ विभाग द्वारा एक नंबर ही सार्वजनिक किया गया है। जवाबदार अधिकारी का फोन उठ जाना स्वर्ण जीतने जैसा जटिल कार्य है।बिजली विभाग में अफसरसाही चरम पर है। शहर से लगे मुहल्ले बोईरदादर, बिनोबानगर, विजयपुर, उर्दना में तो हालात और भी खराब है। यहां के कई मुहल्लों में डिम लाइट को समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। इन्ही कारणों से भाजयुमो ने आज बिजली आफिस का घेराव एवं तालाबंदी की।
आज के बिजली आफिस घेराव में इस कार्यकर्म में गुरुपाल सिंह भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, सतीश बेहरा ,सुनील रामदास ,विकास केडिया,आलोक सिंह,गौतम अग्रवाल , ,आशीष ताम्रकार , सुरेंद्र पांडेय , रत्थु गुप्ता ,डिग्रीलाल साहू , शशिकांत शर्मा , अनुपम पाल, अरुण कातोरे , गौतम चौधरी ,महिला मोर्चा , शोभा शर्मा , मेहरून्निसा, लक्ष्मी वैष्णव, लक्ष्मी विश्वास ,मीनाक्षी , अंजु ,लक्ष्मी ,गोपिका गुप्ता, प्रदीप श्रृंगी, सक्ति अग्रवाल ,एवम मेहर ,जीवर्धन चौहान, जॉय दत्ता, सुमीत शर्मा ,प्रवीण द्विवेदी , अशीष बेरीवाल ,रामजाने ,दक्षिण मंडल अध्यक्ष शैलेश माली , शहर मंडल अध्यक्ष मितेश शर्मा , शिवकाशी, सुजीत लहरे , पप्पु यादव, सूरज मिरी ,विक्रम दास, अंकित जादोन , विकास मेहता , सुशिल सिंह, दीपक दिनकर , छबिल सारथी, कार्तिक साहू ,अमन वैष्णव, ओमकार राजपुत, राजदीप , कुंदन , ओंकार तिवारी , श्रीयंश, ऐश अग्रवाल , अधिश रतेरिया, मनीष सिंह , आनन्द, सत्ते सिंह, मनीष, अनिल चौहान, सम श्रीवास , गौरव फेजान, सूरज ठाकुर, देव चौहान, बाबू ठाकुर, अखिल,चाहत सरदार ,सूरज साहू , सुरेंद्र सिंह ,निखिल , आदित्य, राकेश ,राहुल अनुराग गुप्त, आर्यन , अविनाश, आदित्य ठाकुर, कुणाल शर्मा। साहिल ठाकुर ,मितेश निषाद आदित्य शर्मा , आर्यन ,निखिल , अखिल एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं नगर वासी उपस्थित रहे।
भाजयुमो को स्वर्गीय अनिरुद्ध के परिवार जनों का मिला साथ
आज के धरना प्रदर्शन में भाजयुमो ने पिछले दिनों तार टूटकर नगर के होनहार अनिरुद्ध की हुई अकाल मृत्यु के कारण आज पर्यंत तक मुआवजा नहीं दिया गया है। इसके लिए मांग की है की तत्काल प्रशासन उनके परिवार जनों को शासकीय नौकरी एवं उचित मुआवजा दे। स्वर्गीय अनिरुद्ध के पिता एवं चाचा ने आज भाजयुमो को समर्थन देते हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
आकाश शर्मा की मुहिम काम आई
भाजयुमो उपाध्यक्ष आकाश शर्मा ने सबसे पहले बिजली विभाग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की आकाश के मुहिम का समर्थन करते हुए भाजपा के बड़े नेताओं ने अपना आशीर्वाद दिया संगठन का भी सहयोग इस कार्यक्रम में पूरी तरह से मिला।
What's Your Reaction?