छ.ग. राज्य मे एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने मृत्युदावा राशि 10 लाख रूपये करने एवं सामूहिक जीवन बीमा लागू करने की मांग......

Aug 11, 2023 - 15:23
 0  229
छ.ग. राज्य मे एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने मृत्युदावा राशि 10 लाख रूपये करने एवं सामूहिक जीवन बीमा लागू करने की मांग......

जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के समस्त अधिवक्ताओं की ओर से निम्नलिखित निवेदन हैं :-

1. यह कि छत्तीसगढ़ राज्य के अधिवक्ताओं की बहुप्रतिक्षित मांग रही है कि राज्य में एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए साथ ही अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने हेतु अधिवक्ताओं की मृत्यु के बाद मिलने वाली मृत्यु दावा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपये करने एवं अधिवक्ताओं का सामूहिक जीवन बीमा करने की मांग काफी दिनों से की जाती रही है।

2. यह कि पूर्व में छ.ग. अधिवक्ताओं ने शासन द्वारा आश्वासन दिये जाने पर उक्त मागों को लेकर राज्य भर मे अधिवक्ताओं के द्वारा आंदोलन स्थगित कर दिया गया था, परंतु उसके बाद भी अब तक एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किया गया है और न ही मृत्यु दावा राशि मे भी वृद्धि तथा अधिवक्ताओं का सामूहिक जीवन बीमा भी लागू नही किया गया है, इस कारण विवश होकर राज्य के अधिवक्तागण को पुनः आंदोलनरत् होना पड़ा है।

उक्त मांगों के समर्थन में पूर्व मे राज्य के अधिवक्ताओं द्वारा माननीय महोदय को ज्ञापन दिया जा चुका है, किन्तु उसके बाद भी अधिवक्ताओं की उक्त मांगों को पूरा नही किये जाने से राज्य के समस्त अधिवक्तागण दिनांक 11.08.2023 को धरना रैली के माध्यम से उक्त मांगों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहे हैं। राज्य के समस्त अधिवक्तागण आंदोलनरत है। उक्त मांगों के पूर्ण नही होने से राज्य के अधिवताओं मे घोर निराशा एवं असंतोष व्याप्त हो गया है।

3. यह कि छ.ग. राज्य में न्याय रक्षक रूप व न्यायालय के अधिकारी के रूप में कार्यरत् अधिवक्ताओं के प्रति बढ़ते आपराधिक प्रवृत्तियों व प्रतिशोधक कार्यवाहियों पर अंकुश लग सके।

4. यह कि उपरोक्त मांगो के समर्थन में ध्यानाकर्षण हेतु छ.ग. राज्य के अधिवक्तांगण दिनांक 24.04.2022 को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन किये थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow