ग्राम नावापारा में पवन विजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं बी. ई. ओ. दिनेश पटेल के विशिष्ट आतिथ्य मे मनाया गया शिक्षक दिवस

Sep 5, 2024 - 19:30
Sep 5, 2024 - 19:31
 0  106
ग्राम नावापारा में पवन विजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं बी. ई. ओ. दिनेश पटेल के विशिष्ट आतिथ्य मे मनाया गया शिक्षक दिवस

ग्राम पंचायत एव युग प्रभात समिति नावापारा द्वारा किया गया आयोजन

सेवा निवृत्ति शिक्षकों के साथ कार्यरत शिक्षकों का किया गया सम्मान

रायगढ़ (पुसौर) । प्राचीन काल से ही गुरू शिष्य की परंपरा रही है जिसमें आश्रम व्यवस्था से लेकर विद्यालयीन व्यवस्था तक शिक्षकों का ज्ञान की ज्योति जलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका रहा है । हर कोई अपने जीवनकाल मे किसी न किसी गुरू से विद्या प्राप्त कर अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति हेतु अग्रसर होते है । गुरू को ब्रम्हा, विष्णु, महेश का स्वरूप भी कहा गया गुरू ही भगवान तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करता है इसलिए गुरू सदैव वंदनीय होते हैं इसी परंपरा का निर्वहन करते हुये ग्राम पंचायत एवं युग प्रभात समिति नावापारा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रायगढ़ के पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल जी के सुपुत्र पवन अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार पटेल जी, श्री महादेव चौहान सरपंच ग्राम पंचायत नावापारा (अ ) एवं उपसरपंच श्री विजय गुप्ता ,श्री मोहित सतपथी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर, सुरेश महाणा अध्यक्ष आत्मानंद स्कूल पुसौर, लेकरू डेहरी सरपंच ग्राम पंचायत बाघाडोला, सेवानिवृत शिक्षक चूड़ामणी पटेल ,सुभाषचंद्र होता, राजकुमार सिदार, श्रीमती पंकजिनी गुप्ता ,श्री कीर्तन लाल गुप्ता ,श्रीधर माली, खगेश्वर पटेल व शाला प्रबंधन समिति की गरिमामय उपस्थिति में माँ शारदे एवं डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। शारदा वंदना व गुरू वंदना स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन विजय गुप्ता नावापारा की ओर से किया गया।विकास खंड शिक्षाअधिकारी श्री दिनेश पटेल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस एवं गुरु की महत्ता के बारे मे बताया गया। पश्चात मुख्य अतिथि श्री पवन विजय अग्रवाल जी पूर्व विधायक रायगढ़ के सुपुत्र द्वारा शिक्षक की भूमिका विषय पर संबोधित करते हुये गुरु शिष्य की परंपरा के संदर्भ मे विचार अभिव्यक्त किया गया साथ ही उपस्थित सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रेषित किया गया। एवं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नावापारा के ग्रामीणों के मांग पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करवाने के लिए रायगढ़ के विधायक एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी से आग्रह करने की बात कही। उद्बोधन पश्चात संयुक्त संकुल पंचपारा ( पंचपारा, सोडेकेला, बडेहरदी) के सभी शिक्षकों को मुख्य अतिथि पावन विजय अग्रवाल एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी व अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया । गुरू शिष्य के परंपरा पर आयोजित इस कार्यक्रम हेतु सी ए सी श्री श्रवन साव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस कार्यक्रम में सरपंच श्री महादेव चौहान, उप सरपंच विजय गुप्ता, सी ए सी शान्तनु पंडा,पंचानंद निषाद, युग प्रभात समिति, ग्राम पंचायत नावापारा, शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामवासी नावापारा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow