ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर केसरवानी कुल गुरु गोत्राचार्य महर्षि कश्यप की तीनों समितियों द्वारा पूजा अर्चना की गई

Sep 8, 2024 - 18:06
 0  8
ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर केसरवानी कुल गुरु गोत्राचार्य महर्षि कश्यप की तीनों समितियों द्वारा पूजा अर्चना की गई

सारंगढ़ । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर केसरवानी कुल गुरु गोत्राचार्य महर्षि कश्यप की तीनों समितियों द्वारा पूजा अर्चना की गई । केशरवानी समाज का प्रतीक चिन्ह केसर ध्वज का सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकुमार केसरवानी के द्वारा केसर पुष्प समाहित भगवा ध्वज का झंडोत्तोलन किया गया।

जिसमें महिला समिति ने ध्वज वंदना गाया । कश्यप जी का जयकारा लगाते हुए पूजा अर्चना की गई। जिसमें समाज की सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकुमार, महामंत्री निखिल कुमार बानी, प्रदेशप्रतिनिधि कृष्णकुमार बानी, पूर्व सचिव बेनीमाधव, कोषाध्यक्ष नितिन बानी,भीम , तोषन, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र, महामंत्री श्रीमती दीप माला सीताराम, संरक्षिका श्रीमती शीला, प्रतिभा, सह सचिव सरोज, सहकोषाध्यक्ष लक्ष्मी व अंजू तरूण समिति के अध्यक्ष राहुल , महामंत्री प्रिय साहिल और तीनों समिति के सदस्यें उपस्थित रहे । अंत में कश्यप मुनिजी का जयकारा लगाते हुए प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow