क्रेटा कार से 18 लाख से अधिक अघोषित रुपये जप्त
![क्रेटा कार से 18 लाख से अधिक अघोषित रुपये जप्त](https://capitalchhattisgarh.com/uploads/images/202405/image_870x_6631defdae4b8.jpg)
सारंगढ़ । रायगढ़ लोकसभा मे चुनाव प्रचार प्रसार चरम पर है , इसके मद्देनज़र जिला निर्वाचन अधिकारी साहु जी ने पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा को अवैध रुपये, सामान जो चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने और बांटने को रोकने हेतु निर्देश दिए थे। एस पी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा साइबर सेल एवं सभी थानेदारों को सघन निगरानी एवं जांच के आदेश दिए थे, क्योंकि लोकसभा चुनाव मे प्रत्याशियों ने अपनी ऊर्जा झोंकते हुए मतदाताओं के बीच अपनी पार्टी व स्वयं का एजेंडा प्रस्तुत करने में जुटे है। निर्वाचन ऑफिसर के साथ पुलिस एवं प्रशासन भी आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव में अघोषित रकम खर्च करने, अवैधानिक रुप से परिवहन रोकने के लिए बेरियर पाइंट में मुस्तैदी से तैनात है ।
निगरानी दल और पुलिस विभाग की सक्रियता से क्रेटा कार से 18 लाख 50 हजार परिवहन कर ले जाते रायगढ़ के तीन व्यक्ति को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से रकम को जप्त कर साइबर टीम एवं थाना सरसींवा के प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा पकड़ कर एफएसटी टीम को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सारंगढ़ जिले की साइबर पुलिस टीम व थाना सरसीवा एवं Fst टीम के द्वारा जसप्रीत सिंह पिता स्वर्गीय सरबजीत सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी ढिमरापुर रायगढ़, अरविंद एक्का पिता किस्फोकर एक्का उम्र 40 वर्ष निवासी रामभाठा संजय नगर, सत्येंद्र विश्वकर्मा उर्फ सिकंदर पिता रामपाल विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष दीनदयाल कॉलोनी रायगढ़ के कब्जे से क्रेटा कार क्रमांक सीजी 13 ए वाई 3754 से नगदी 18 लाख 50 हजार रु. जांच के दौरान बरामद किया है। उपरोक्त कार्यवाही में सरसींवा थाना प्रभारी टीका राम खटकर, प्र.आ.धनेश्वर उरांव एवं साइबर प्रभारी प्रधान आरक्षक विक्कु सिँह ठाकुर, आरक्षक विमल किशोर जांगड़े एवं fst टीम की भूमिका रही।
What's Your Reaction?
![like](https://capitalchhattisgarh.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://capitalchhattisgarh.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://capitalchhattisgarh.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://capitalchhattisgarh.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://capitalchhattisgarh.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://capitalchhattisgarh.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://capitalchhattisgarh.com/assets/img/reactions/wow.png)