गुलाब सिंह मरावी के घर में छापामार कार्यवाही में घर से पांच नग, मयूर के चूजे जप्त
वन मंडल अधिकारी बिलासपुर श्री सत्यदेव शर्मा जी एवं उप वन मंडल अधिकारी बिलासपुर श्री अभिनव कुमार जी को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर श्री पल्लव नायक जी के मार्ग निर्देशन में सीपत परिवृत के मंजूरपहरी ग्राम में गुलाब सिंह मरावी के घर में छापामार कार्यवाही की गई। उसके घर से पांच नग, मयूर के चूजे जप्त किए गए। कड़ाई से पूछताछ करने पर मुलजिम गुलाब सिंह मरावी पिता स्वर्गीय केजऊ सिंह मरावी, उम्र 40 वर्ष (लगभग),साकिन- मंजूरपहरी (बीच पारा), थाना-सीपत, जिला-बिलासपुर द्वारा अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया गया कि मंजूरपहरी जंगल क्षेत्र (जलसट्टा तालाब एरीया) से मयूर के पांच नग अण्डे उठाकर अपने घर ले आया, उसे अपने देसी मुर्गी से हैचिंग कराया। 15 से 20 दिन में उक्त अंडों से मयुर पांच चूजे निकले। उक्त मयूर के चूजे गुलाब सिंह मरावी के बाड़ी एवं आस-पास में ही विचरण कर मुर्गी के साथ में रहते रहे।
वन अधिकारियों द्वारा मयूर के उक्त पांच नग चूजों को जप्त किया जाकर, गुलाब सिंह मरावी को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आज दिनांक 10.9.24 को मुलजिम को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से माननीय न्यायालय के निर्देश पर मुलजिम गुलाब सिंह मरावी को जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्रवाई में सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर सीपत श्री अजय बेन, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर मंजूरपहरी श्री राजकुमार चेलकर, श्री सचिन राजपूत, उड़नदस्ता प्रभारी श्रीमती संगीता तिर्की, श्री सूरज मिश्रा, श्री जान केनेडी एवं श्री पाण्डेय जी शामिल रहे।
What's Your Reaction?