सीपत में मस्तूरी विधायक लहरिया ने किया गोंडवाना आदिवासी समाज भवन का भूमिपूजन

Sep 12, 2024 - 07:55
 0  15
सीपत में मस्तूरी विधायक लहरिया ने किया गोंडवाना आदिवासी समाज भवन का भूमिपूजन

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत :— मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने बुधवार को सीपत क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर के साथ मिलकर नरगोड़ा रोड में 10 लाख की लागत से बनने वाले गोंडवाना आदिवासी समाज भवन का भूमिपजन किया। विधायक लहरिया ने कहा कि लोगों और समाज की प्राथमिकता के अनुसार कार्य किया जा रहा है।

सामाजिक भवन का निर्माण होने से आदिवासी को समाज को काफी लाभ मिलेगा।‌ समाज अपने विभिन्न गतिविधियों का सही रुप से संगठित होकर क्रियान्वयन कर सकेगा। साथ ही सामाजिक एकजुटता भी बढ़ेगी।

विधायक ने कहा कि समाज की सुदृढ़ मजबूती के लिए युवाओं का योगदान अति आवश्यक है और उन सभी युवाओं को शिक्षा की ओर आगे बढ़ाते हुए शिक्षित समाज निर्माण करने की आवश्यक्ता है

आज युवा पीढ़ी भारत के नवनिर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं और अग्रणी होकर देश हित के कार्य के लिए आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। देश के विकास में आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि निरंतर क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हुए हैं और विधानसभा क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांगो , जनसमस्याओं जनमुद्दों को विधानसभा में रखकर विधायक ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं,

उनका प्रयास सदैव सफल रहा है और आगे भी उनके द्वारा किए गए कार्य और प्रयास सफल होंगे। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस दौरान गोंडवाना आदिवासी समाज के भागीरथी पोर्ते दुबे सिंह कश्यप प्रमोद जायसवाल मनोज खरे बुधवार पावले विश्राम सिंह मेरावी भागवत सिंह आरमोर कार्तिक सिंह मेरावी भुनेश्वर सिंह मेरावी नवरतन बरकड़े सीपत उपसरपंच श्रीमती प्रमिला देवी सिदार मोहनसिंह चमरू सिंह आर्मोर रंजित पोर्ते शिवकुमार मेरावि विमला श्याम सुशीला कोर्राम हीरा लाल खुसेरा शत्रुहन मेरावी रामेश्वर मेरावी सहित बड़ी संख्या में गोंडवाना आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow