गोलबाजार में भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक – लाखों का नुकसान....

बिलासपुर। शहर के व्यस्ततम गोलबाजार इलाके में मंगलवार देर रात भीषण आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। अचानक उठी आग की लपटों ने कुछ ही देर में चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक, आगजनी की घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपना लॉज परिसर में घटी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात अचानक दुकानों से धुआं और लपटें निकलनी शुरू हुईं और देखते ही देखते वंदना हैंडलूम, मास्को शू, बालाजी ड्रायफ्रूट्स और महामाया बैग समेत चार दुकानें आग की चपेट में आ गईं।
सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोग भी प्रशासन और पुलिस के साथ आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ।
फिलहाल नुकसान का आकलन जारी है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद एक बार फिर बाजार क्षेत्र में फायर सेफ्टी के इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






