हिन्दी सप्ताह के अवसर पर सीपत महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित
आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत -- स्थानीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी सप्ताह के अंतर्गत छात्र छात्राओं के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निबंध लेखन का विषय था "स्वतंत्रता संग्राम की सफलता में हिन्दी का योगदान"। छात्र छात्राओं ने हिंदी के महत्त्व, देशभक्ति, शिक्षा और पर्यावरण से संबंधित कविता व गीत भी प्रस्तुत किए। राजभाषा हिंदी के स्वरूप, महत्त्व, उपयोगिता और संभावनाओं पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गईं। निबंध में प्रथम स्थान दीपक राठौर, द्वितीय स्थान आशीष यादव, तृतीय स्थान कुशल प्रसाद ने प्राप्त किया। कविता पाठ और गायन में दीपक कुमार प्रथम स्थान, मनीषा मेहता द्वितीय स्थान और किरण टंडन तृतीय स्थान पर रहे। भाषण में आशीष कुमार प्रथम स्थान, दीपक कुमार द्वितीय स्थान और मनीषा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर के मार्गदर्शन में एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ हेमन्त पाल घृतलहरे के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ घृतलहरे ने कहा कि हमें हिंदी को व्यवहार में लाना है। ये प्रतियोगिता हिन्दी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए है, यहां अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर है। यहां हारना या जीतना मायने नहीं रखता, बल्कि कोशिश करना महत्वपूर्ण है, प्रयासों से ही सफलता मिलेगी। प्रो मुरलीधर स्वर्णकार ने भी छात्र छात्राओं को प्रेरणा और मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्रो हेमपुष्पा नायक और श्री धनंजय टंडन ने गुरूतर दायित्व निर्वहन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती पनौरे, अंकित कुमार, चंद्रकांति, मधु राजगीर, पवन कुमार, कुशल प्रसाद एवं अन्य उपस्थित छात्र छात्राओं का सरहनीय योगदान रहा।
What's Your Reaction?