गणेश विसर्जन करते समय डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी

Sep 12, 2024 - 21:50
 0  337
गणेश विसर्जन करते समय डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी

*सीपत थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न*

*गणेश विसर्जन व ईद त्योहार को लेकर बरतनी होगी ऐतिहातन*

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत -- गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर सीपत थाने में शांति समिति की बैठक सीपत थाना परिसर में संपन्न हुई l शांति समिति की बैठक में सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने कहा कि गणेश विसर्जन करते समय डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी l लोगों को उन्हीं स्थानों पर गणेश विसर्जन करनी होगी जहां पूर्व में गणेश विसर्जन की जा रही है अन्यथा इसकी सूचना थाना व पंचायत में पूर्व में दी जानी होगी l विसर्जन करते समय तालाब नदी के स्थान में सावधानी व सुरक्षा अति आवश्यक है l विसर्जन के पश्चात उन स्थानों में स्वच्छता बनाए रखनी होगी l ईद मिलादुन्नबी की त्योहार भी शांतिपूर्ण तरीके से बनाया जाएगा जिन स्थानों पर रैली व जुलूस निकाली जाएगी उन स्थानों में पुलिस की व्यवस्था रहेगी l गांव में कोटवार के द्वारा मुनादी की जाएगी एवम क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी शान्ति पूर्ण व्यस्वथा बनाए रखने के लिए तैनात रहेगी l सीपत थाना प्रभारी निलेश कुमार पाण्डेय ने बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कहा कि नशाखोरी वह शराब के नशे में पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी l अधिक साउंड सिस्टम वाले वाहन गाड़ी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी l गणेश विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी l बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, खाड़ा सरपंच देवनाथ रोहिदास, उप सरपंच प्रतिनिधि खम्हरिया संतोष गोयल, आशीष बाकरे, अजय कश्यप, अब्दुल करीम, शौकत हबीबी, राकेश लैहर्षण, मनोज साहू , ओमप्रकाश साहू, अविनाश लैहर्षण, शुभम कुमार साहू, दयाराम, रविशंकर, सतीष सुनहले सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow