ट्रक और ट्रेलर की चपेट में आने से महिला और पुरुष की मौत

Sep 16, 2024 - 15:03
 0  500
ट्रक और ट्रेलर की चपेट में आने से महिला और पुरुष की मौत

रायगढ़ जिले में सड़क हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे है लेकिन सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि हादसों के मुख्य कारणों पर पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है लेकिन इस का खामियाजा उस परिवार को उठाना पड़ता है जिसके घर से परिवार का सदस्य यमलोक पहुच जाता है।

रायगढ़ हादसा : रायगढ़ जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पुसौर और खरसिया थाना क्षेत्र में भारी वाहन की चपेट में आने से महिला और पुरुष की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।

पुसौर थाना क्षेत्र की घटना

पुसौर थाना क्षेत्र के रैबार के पास ट्रक की चपेट में आने से मौके पर महिला की मौत हो गई है। मृत महिला का नाम शकुंतला सिदार बताया जा रहा है। जो डीपापारा से पैदल घर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था। एक्सीडेंट करने के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था। जिसे ग्रामीणों ने खोज कर पकड़ा है और पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ट्रक ड्राइवरों के द्वारा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर लगाम लगा पाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

खरसिया थाना क्षेत्र की घटना

खरसिया थाना क्षेत्र के पलगड़ा घाट के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मारी है, टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। मृतक का नाम राघवेंद्र चौधरी पलगड़ा घाट का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow