ट्रक और ट्रेलर की चपेट में आने से महिला और पुरुष की मौत
रायगढ़ जिले में सड़क हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे है लेकिन सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि हादसों के मुख्य कारणों पर पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है लेकिन इस का खामियाजा उस परिवार को उठाना पड़ता है जिसके घर से परिवार का सदस्य यमलोक पहुच जाता है।
रायगढ़ हादसा : रायगढ़ जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पुसौर और खरसिया थाना क्षेत्र में भारी वाहन की चपेट में आने से महिला और पुरुष की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
पुसौर थाना क्षेत्र की घटना
पुसौर थाना क्षेत्र के रैबार के पास ट्रक की चपेट में आने से मौके पर महिला की मौत हो गई है। मृत महिला का नाम शकुंतला सिदार बताया जा रहा है। जो डीपापारा से पैदल घर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था। एक्सीडेंट करने के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था। जिसे ग्रामीणों ने खोज कर पकड़ा है और पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ट्रक ड्राइवरों के द्वारा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर लगाम लगा पाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।
खरसिया थाना क्षेत्र की घटना
खरसिया थाना क्षेत्र के पलगड़ा घाट के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मारी है, टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। मृतक का नाम राघवेंद्र चौधरी पलगड़ा घाट का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?