चोरी के आरोप मे एसईसीएल सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बेदम पीटा पुलिस ने चार सुरक्षाकर्मियों पर किया अपराध दर्ज...

Sep 15, 2024 - 21:39
 0  33

कैपिटल छत्तीसगढ़. न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल भटगांव के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा एक युवक की बेदम पिटाई की गई। फिर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। इस मामले की थाने में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। युवक के पिता से मारपीट के संबंध में बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बेटे से मैंने बात की थी लेकिन उसने चोरी नहीं की थी। उसके ऊपर एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा जबरन आरोप लगाकर बेदम पीटा गया है।

सुरक्षाकर्मियों ने युवक से लिऐ पैसे :- पिटाई के दौरान कहा कि युवक ने कहा कि उसने चोरी नहीं की है तो सुरक्षाकर्मियों उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर फंसाने की धमकी दे रहे थे। इससे डरकर उसने घर से लाकर उन्हें पैसे दे दिए।

वायरल विडियों देख क्षेत्रवासियों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग :- क्षेत्र वासियों ने जब इस वायरल वीडियो को देखा तो कड़ी निंदा करते हुए दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इधर भटगांव पुलिस द्वारा पीडि़त का एमएलसी कराकर मामले में सुरक्षाकर्मी राजेश शुक्ला, संजय टंडन, चंद्रशेखर राजवाड़े व सीताराम के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow