कांग्रेस की जांच टीम ने पचपेड़ी कन्या छात्रावास का दौरा कर छात्राओं के बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी

Sep 16, 2024 - 19:00
 0  167
कांग्रेस की जांच टीम ने पचपेड़ी कन्या छात्रावास का दौरा कर छात्राओं के बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी

पांच सदस्यीय टीम ने पीड़ित छात्राओं एवं छात्रावास प्रबंधन से मुलाकात कर रिपोर्ट तैयार की

पीड़ित छात्राओं ने अपने ऊपर बीती घटना को जांच टीम को बतलाई

 छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका के ऊपर लगाए गंभीर आरोप 

जांच टीम ने पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग की

सारंगढ़/मस्तुरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के पचपेड़ी कन्या छात्रावास की अधीक्षिका द्वारा छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने और प्रताड़ित करने की गंभीर प्रकरण संज्ञान में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच समिति ने 14 सितंबर 2024 को पचपेड़ी छात्रावास पहुंचकर पीड़ित छात्राओं, छात्रावास प्रबंधन और ग्राम वासियों से भेंट,चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए जहां छात्राओं ने जांच समिति को बताया कि छात्रावास में मीनू के आधार पर समय पर नाश्ता और भोजन नहीं दिया जाता एवं मैडम द्वारा गाली गलौज भी की जाती है साथ ही जो मिल रहा है वह खाने को दबाव बनाया जाता है और अश्लील वीडियो बनाने की धमकी भी दी जाती है की बात सामने आई है साथ ही हॉस्टल में एक पुरुष हमेशा अधीक्षिका से मिलने आने की बात भी बच्चों ने बताई जो दो-तीन घटे छात्रावास में रहता है।वही एक और छात्रा ने बतलाया कि मैडम शुरू से ही बच्चों के ऊपर दबाव बनाती रही है, 

लेकिन सीनियर लोगों ने शिकायत नहीं करने को कहा था साथ ही घर से थाली बर्तन लेकर आने को भी कहा जाता था एवं मैडम अपना ऑफिस कार्य भी हमसे करवाती थी की बात बच्चों ने बताई बच्चों द्वारा स्कूल के सामने धरना दिए जाने के बाद जब बात ऊपर गई तो वहां पहुंची तहसीलदार मैडम ने भी हमें लाठी चार्ज करवा दूंगी जेल में डलवा दूंगी की बात कही जिससे हम लोग डर गए।इस तरह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच समिति की टीम को बच्चों ने बतलाया और जांच रिपोर्ट में अपनी हस्ताक्षर भी किया प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच समिति की संयोजक श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने कहा कि हमारे पांच स्दस्यीय टीम छात्रावास पहुंचकर पीड़ित बेटियों की बयान दर्ज किया जिसमें छात्रावास अधीक्षक का के ऊपर बच्चों ने गंभीर आरोप लगाए हैं जो की दुखद है जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से महिलाओं के ऊपर बेटियों के ऊपर अत्याचार बढ़ गए हैं प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है बच्चों को उनके हक के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है जो दुखद है हमारे द्वारा रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किए गए है साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने सड़क से लेकर सदन तक हम साथ खड़े रहेंगें साथ में पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंस , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सीमा , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण यादव ,प्रदेश कांग्रेस अ0जा विभाग उपाध्यक्ष श्रीमती सुकृता खुंटे साथ में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow