शासकीय महाविद्यालय में प्रथम उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Sep 17, 2024 - 18:53
 0  15
शासकीय महाविद्यालय में प्रथम उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत -- शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्ल में प्रथम उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मामले पर सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी श्री शत्रुहन घृतलहरे द्वाराउन्मुखीकरण की जरुरत पर प्रकाश डालते हुए वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। बी सर्टिफिकेट एग्जाम के बारे में वरिष्ठ स्वयं सेवक भूतिविभूषण ने सभी स्वयं सेवक को विस्तार से बताया। एनएसएस शिविर और डायरी, बैच मोटो , सिद्धांत, लक्ष गीत, एनएसएस ताली के बारे मे स्वयं सेवक को विस्तार से जानकारी देते हुए एनएसएस गीत का अभ्यास करवाया गया।

कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमन्त पाल घृत लहरे ने एनएसएस स्वयं सेवक को संबोधित करते हुऐ कहा कि आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एनएसएस आवश्यक संस्था है, समाज को एक दूसरे से जोड़े रखने के लिए हम भारत के लोग अंदर से एक रहेंगे, आपस मे मिलजुल कर रहेंगे तो हमारी आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी। एनएसएस हमे अनुशासन सिखाता है। कार्यक्रम में दीपक राठौर ने सोशल मीडिया और माय भारत पोर्टल के बारे में स्वयं सेवक को विस्तार से समझाया कार्यक्रम में पवन कांत, बृजेश कुर्रे सहित स्वयं सेवक मेंमिथलेश, गंगा सागरशिवनारायण, तौफिक अली, आदित्य बंजारे, आरती पनोरे, अनिता धीवर , काजल अमित कुमार, संतोषी बिंझवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचलन दीपक राठौर ने किया। इस अवसर पर स्वयं सेवक को डायरी बैच प्रदान किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow