समाजसेवी सतीश यादव नेनगर के सफाई कर्मियों को बांटे छाते

सफाईकर्मियों को बारिश से बचाव के लिए सारंगढ़ के समाजसेवी सतीश यादव द्वारा छाता एवं रेनकोट सहित अन्य सामग्री को वितरित किया गया। सफाई कर्मचारियों को रेनकोट वितरण करते हुए यादव ने कहा कि रेनकोट से बारिश के वक्त भी सफाई व्यवस्था नहीं रुकेगी। हर सफाई कर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकेगा। साथ ही सफाई कर्मियों को धूप एवं बारिश से बचाए जा सकता है।
बारिश में सफाई कार्य में काफी दिक्कत होती है। बारिश आने पर उनको भीगते हुए काम करना पड़ता है। अब रेनकोट एवं छाता से सफाई कर्मी अपना काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए जो जरूरी सुविधाएं होगी उसे मुहैया कराया जाएगा। सफाई कर्मचारियों की रेनकोट के अलावा छाता, जूते और टॉर्च भी दी गई है। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि नगर को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए लोग परिषद का सहयोग करें। ताकि नगर को साफ और स्वच्छ बनाकर हम एक मिसाल खड़ी कर सकें। नगर की समाज सेवी सतीश यादव द्वारा सफाई कर्मियों को साड़ी खाद्य पदार्थ एवं अन्य उपयोगी चीज बीच-बीच में निशुल्क वितरण की जाती है
What's Your Reaction?






