साहू समाज सारंगढ़ ने महामहिम राज्यपाल को कवर्धा मामले में सौंपा ज्ञापन
परिवार को सरकारी नौकरी और मृतक प्रशांत साहू के परिवार को एक करोड़ मुआवजा की माँग
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का किया गया पुतला दहन,पूरे समाज में व्याप्त आक्रोश!
सारंगढ़ बिलाईगढ़!!प्रदेश में घटे मनवाता को शर्मसार कर देने वाले घटना ने पूरे समाज में गहरा प्रभाव डाला है बीते दिन कवर्धा ज़िले में पुलिस की बर्बरता सामने आया है साहू समाज के प्रशांत साहू के मृत्यु के बाद पूरे छत्तीसगढ़ के साहू समाज में सरकार के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है!
इसी आक्रोश के बीच साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ ने प्रदेशव्यापी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृहमंत्री के ख़िलाफ़ जम कर हल्ला बोला है प्रदेश साहू संघ के तर्ज़ पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला अध्यक्ष शिवचरण साहू के निर्देश एवम् सारंगढ़ बिलाईगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश साहू की टिम की तत्वाधान में सारंगढ़ साहू भवन रानीसागर के सामने विजय शर्मा का पुतला दहन किया साथ ही परिवार को तात्कालिक न्याय मिले कर के सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोला गया!
साहू समाज सारंगढ़ ने मुख्य पाँच बिंदुओं पर माननीय राज्यपाल महोदय ने नाम ज्ञापन सौंपा
1.उक्त घटना में मृतक प्रशांत साहू के मामले में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो!
2.सोसियल मीडिया में वायरल वीडियो में पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बर्बरता में जो जो पुलिस शामिल है उन व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कानूनात्मक FIR के साथ कड़ी कार्यवाही हो!
3.जेल में बंद निर्दोष व्यक्तियों को रिहा करना तथा जेल के अंदर बंद इलाज के लिए तड़प रहे व्यक्तियों को समुचित इलाज मिले
4.मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी तथा एक करोड़ का मुवावजा मिले!
5.उक्त घटना की सीबीआई न्यायिक जाँच हो तथा दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए!
उक्त ज्ञापन एवं पुतला दहन में रामगोपाल साहू (अखिल भारतीय तैलिक महासभा संरक्षक) सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला अध्यक्ष शिवचरण साहू, युवा प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष मुकेश साहू,केडार परिक्षेत्र अध्यक्ष अमित साहू, कुशल साहू,दिगंबर साहू,शंकर साहू,मदन साहू,बोधराम साहू,लोचन साहू,गजपति साहू,सप्तम साहू,अनिल साहू, देव साहू,विष्णु साहू,देव साहू,महेंद्र साहू,आशीष साहू,कीर्तन साहू,मिलन साहू,हीरा साहू, एवं अन्य सामाजिक पदाधिकारी शामिल रहे!
What's Your Reaction?