माइंस खुलने के बाद भू स्वामी और स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार अफवाहों से बचे लोग - राम जयपाल सिंह...

Sep 22, 2024 - 00:13
Sep 22, 2024 - 00:18
 0  30

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- जिले के भैयाथान क्षेत्र मे भास्करपारा कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2021 मे प्रकाश इडस्ट्रीज लिमिटेड को केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिली है हलाकि कंपनी ने अभी तक कोयला खनन प्रारंभ नही किया है इसी की जानकारी लेने बीते शनिवार की शाम पत्रकारों की एक टीम कंपनी के केवरा स्थित कार्यालय मे पहुंची  ।

पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए प्रकाश इडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक राम जयपाल सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी मे अभी माइंस खुली नही है जब माइंस खुलेगी तभी हमे कार्य करने वालों की आवश्यकता होगी हमारी कंपनी की ओर से अभी नौकरी देने संबंधित कोई विज्ञापन जारी नही हुऐ है न ही हमारे कंपनी के किसी कर्मचारी द्वारा किसी को इस तरह का मैसेज दिया गया है किसी ने अफवाह फैला कर रखी है जब हमारी माइंस खुलेंगी तब सर्वप्रथम हम उन्हें प्राथमिकता देंगे जिनकी जमीन अधिग्रहित की जायेगी इसके बाद हमारी दुसरी प्राथमिकता मांइस एरिया के स्थानीय लोगों के लिऐ होगी कंपनी के महाप्रबंधक ने नौकरी के नाम पर फैली अफवाह से लोगों को बचने का संदेश भी दिया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow