अधिवक्ता सुरक्षा कानून केंद्र सरकार पास करें - विजय

Aug 13, 2023 - 20:59
 0  111
अधिवक्ता सुरक्षा कानून केंद्र सरकार पास करें - विजय

सारंगढ़।जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ बिलाईगढ के अध्यक्ष विजय तिवारी नेअधिवक्ताओ के सुरक्षा हेतु भारत के केंद्र शासन को भारतीयअधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाने के लिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी के नाम पर ज्ञापन सौपने हेतू सभी अधिवक्ता संघो से निवेदन करते हुए कहा कि -भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी के नाम पर प्रत्येक अधिवक्ता संघ द्वारा प्रस्ताव पारित कर भारतीय अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाने के लिए भेजा जाना चाहिए । भारतीय दण्ड संहिता ,भा•दण्ड प्रक्रिया संहिता ,साक्ष्य अधिनियम एवं अन्य कानून को जब छूने का प्रयास किया जा रहा है तो भारतीय अधिवक्ता सुरक्षा कानून क्यो नही बनाना चाहिए? 

किस राज्य में क्या हो रहा है,अधिवक्ताओ के साथ आये दिन कैसी घटना दुर्घटना हो रही है, हम अधिवक्ताओ के साथ कर्तव्य निर्वहन के दौरान क्या क्या विपरीत परिस्थितियां निर्मित हो रहें, इन बातों से केन्द्र सरकार अनभिज्ञ होगे ऐसा नही माना जा सकता । इसलिए हम सब अधिवक्ता संघों को इस दिशा मे भी विचार कर ठोस कदम बढाते , ज्ञापन सौपना चाहिए और भारत के प्रत्येक सांसदों को अपने अपने क्षेत्र मे दिया जाना चाहिए। हम अधिवक्ता ही हैं जो कानून के प्रमुख अंग है ,भारतीय संविधान मे राज नेता बनने के लिए शिक्षा संबंधी ऐसी कोई योग्यता की आवश्यकता तो है नही ?जबकि अधिवक्ता बनने के लिए शिक्षा,विधि का ज्ञान एलएलबी की डिग्री आदि आवश्यक है,ऐसे अधिवक्ता के सुरक्षा हेतु कानून क्यों नहीं ? 

आज आप प्रत्येक राजनीति दल को देख सकते है , उन राजनीतिक दलों को कोई न कोई कानून का जानकार ही उन्हें मार्ग दिखा रहा है।जितने आईएस,आईपीएस और अधिवक्ता ही देश को आगे बढ़ा रहें हैं। हमने पिछले दिनों राज्य सरकार को अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाने के लिए गुहार लगायी , धरना-प्रदर्शन कर निवेदन भी किए हैं , कई राज्य द्वारा बना भी दिया गया है उन राज्यों को साधुवाद है ।लेकिन कब तक पृथक पृथक राज्यों मे इस तरह के मांग चलते रहेंगे । इससे अच्छा भारत सरकार ही एक ऐसे कानून पास करे जिसका नाम भारतीय अधिवक्ता सुरक्षा कानून हो जो पुरे भारत मे लागु हो। भारत के महामहिम राष्ट्रपति व आदरणीय प्रधान मंत्री जी को इस लेख के माध्यम से निवेदन करते हुए आग्रह करता हूं कि - मेरे निवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार कर अधिवक्ताओ के सुरक्षा हेतू शीघ्रता से कानून पास करे । यह बात विजय कुमार तिवारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ ने कहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow