शिविर लगाकर श्रमिकों का किया जा रहा पंजीयन

Sep 25, 2024 - 21:58
Sep 25, 2024 - 22:06
 0  14

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- कलेक्टर के निर्देशन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, निर्माणाधीन भवन कार्य स्थल व श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में श्रम विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर श्रमिकों के पंजीयन, नविनीकरण एवं विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदन भी शिविर में लिया जा रहा है।शिविर का आयोजन 4 से 5 ग्राम पंचायतों का एक कलस्टर बनाकर 9 सितंबर से दिनांक 01 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा में बीते सोमवार को सत्येंद्र प्रताप सिंह कल्याण निरीक्षक, आरती साहू,विनोद साहू ने पंचायत भवन में शिविर लगाया जहां 35 श्रमिकों के श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण व 9 नवीन श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदन लिए गए। कल्याण निरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 09 सितंबर से आज तक 16 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।जिसमे 901 श्रमिकों का पंजीयन, 454 श्रमिकों का पंजीयन नवीनीकरण सहित विभिन्न योजनाओं हेतु कुल 56 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं।

उन्होंने श्रमिकों को अपना पंजीयन एवं नविनीकरण कराने की अपील करते हुए बताया कि ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या उससे अधिक हो गया है उन्हे 31 दिसंबर 2024 से पूर्व अपना नवीनीकरण कराने अंतिम अवसर दी गया है। उक्त तिथि तक नवीनीकरण नहीं कराने की दशा में श्रम पंजीयन स्वतः निरस्त हो जायेंगे। आज के शिविर में विभागीय कर्मचारियों के अतिरिक्त क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू, बड़सरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह, रामनारायण साहू, चंद्रिका यादव सहित काफी संख्या में श्रमिक जन उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow