रायगढ़ का सबसे बड़ा चावल चोर कौन...?

Oct 4, 2024 - 10:03
Oct 4, 2024 - 10:11
 0  625
रायगढ़ का सबसे बड़ा चावल चोर कौन...?

रायगढ़ का जूटमिल क्षेत्र चावल चोरो के लिए सबसे सुरक्षित जगह माना जाता आ रहा है क्योंकि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा राइसमिल मौजूद है और यही पर FCI गोदाम भी मौजूद है जिससे चोरों को चोरी करने के बाद उसे ठिकाने लगाने में देरी भी नही लगती।

कल FCI गोदाम के पास से चावल चोरी करते FCI गोदाम के जिम्मेदार अधिकारी ने पकड़ा और इसकी सूचना जूटमिल पुलिस को दी लेकिन चोर स्थानीय होने के कारण मौके से नौ दो ग्यारह हो गया क्योंकि नेता का आदेश है कि जब भी ऐसा होता है चावल छोड़कर खुदको बचाना चाहिए जिससे पुलिस को आरोपी ने मिले और प्रकरण लावारिस बनवाया जा सके।

सूत्रों की माने तो अब तक खाद्य विभाग ने चावल की अफरातफरी करने वालो पर जितनी भी कार्यवाही की है उसमें सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र में की है अब ऐसे में एक सवाल उत्पन्न होता है कि इन चावल तस्करों या कहे इन चावल चोरों को आखिर किस नेता का संरक्षण प्राप्त है जिसके दम पर ए लोग दिन दहाड़े चावल चोरी करने से भी पीछे नही हटते है और पुलिस का खौफ तो शायद इनके मन मे है ही नही या कही ऐसा तो नही की चावल चोरों के संरक्षक स्वयं नेता है इसलिए पुलिस को अपनी जेब मे लेकर चलने की बात करते होंगे जिससे इन चावल चोरों के हौसलें बुलंद हो जाते होंगें।

चावल चोरी के कारोबार पर एक नजर.....

इस क्षेत्र में चावल की अफरातफरी की बात करें तो सभी सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली की दुकानों से निकलने वाले चावल और FCI गोदामों से लगभग एक महीने में 20 लाख का करोबार होता है इस लिए इस काम मे बड़े नेता पर्दे के पीछे रहकर गरीब बेरोजगार युवकों को सामने रखकर यह काम करवाते है और जब पुलिस पकड़ती है तो गरीब युवक है कहकर उसे छोडवाने पहुच जाते है और अपने आप को सबके सामने दयालू बनने का दिखावा करते है लेकिन हकीकत तो हर महीने लाखों रुपए के अवैध कारोबार का है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow