राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रायगढ़ नगर में विजयदशमी का आयोजन
आगामी दिनाँक 6-10-24 को प्रतिवर्ष की तरह रायगढ़ नगर में विजयदशमी उत्सव मनाया जाना तय हुआ है। विजयादशमी पर्व संघ के स्थापना दिवस का उत्सव भी है। इस उत्सव में स्वयंसेवक शस्त्र पूजन कर नगर में पथ संचलन करते हैं । सन 1925 में विजयदशमी के दिन संघ की स्थापना हुई थी ,तब से लेकर अब 99 वर्ष की यात्रा पूर्ण हो रही है, इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी शताब्दी की ओर अग्रसर है। विजयदशमी हम सभी के लिए बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। एक साथ कदमताल मिलाते हुए यह संचलन सभी के हृदय में एकता का भाव भी उत्पन्न करता है। इस एकता के भाव के साथ यदि प्रत्येक व्यक्ति अपना कार्य करता रहे तो समाज समरस, संगठित हो सकता है।।
पथ संचलन का उद्देश्य अनुशासन और राष्ट्रभाव को बढ़ावा देता है। संचलन संगठित शक्ति द्वारा लोगों के बीच देशभक्ति, एकता और समाज के प्रति कर्तव्य की भावना जाग्रत करता है।
अतः आप सभी स्वयंसेवक बन्धुओं से आग्रह है कि आप पूर्ण गणवेश में समय से 10 मिनट पहले पहुचे l
दिनाँक-06 अक्टूबर
समय-3.00 बजे दोपहर
स्थान-रामलीला मैदान
What's Your Reaction?