भाजपा मोदी-ओपी की चहुँमुखी विकास की गारंटी - आरती सिंह 

Dec 7, 2023 - 18:53
 0  18
भाजपा मोदी-ओपी की चहुँमुखी विकास की गारंटी -  आरती सिंह 

रायगढ़ - - भाजपा नेत्री आरती सिंह प्रदेश कार्यसमितिसदस्य

ने नवनिर्वाचित विधायक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ओपी चौधरी को रायगढ़ विधानसभा में ऐतिहासिक प्रचण्ड बहुमत से जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक शानदार जीत पूरे रायगढ़ की जनता जनार्दन एवं सभी कार्यकर्ताओं के असीम सहयोग व मेहनत का प्रतिफल है। वहीं इस ऐतिहासिक जीत से इस कहावत को सार्थक कर दिए विधायक श्री चौधरी ने कि "' जब सारी दुनिया कहे कि हार मान लो लेकिन आपके अंदर से आवाज आए, एक और बार प्रयास करते हैं तो समझ लेना इस बार आपकी जीत पक्की है"। वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सभी ने स्वेच्छा व निस्वार्थ कार्य किया व हमसभी ने खुद को ही दायित्व दिया और कार्य किए अपने - अपने स्तर पर सभी को इस जीत का श्रेय जाता है। किसी ने कम तो किसी ने ज्यादा तो किसी ने बहुत ज्यादा पर हर एक ने इस बार चुनाव में अपना बहुमूल्य योगदान दिए हैं। जैसे कि हम लोगों ने शहर के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार - प्रसार किये तो दोनों जगह से जो अच्छी फीड़बैक मिलती थी तभी हमने उसी समय सरकार बनाने की ओर हमारी जीत सुनिश्चित कर ली थी और प्रचार - प्रसार की गति भी दोगुनी रफ्तार से बढ़ गई। वहीं हमें हर जगह ओपी जी की लोकप्रियता जुनून देखने को मिला, हर एक के जुबान में यही सुना जा रहा था कि एती ओती, चारो कोती, ओपी ओपी, बुजुर्ग हो या युवा वर्ग सभी में ओपी जी को जिताने के लिए उत्सुक्ता देखने को मिली। हमारे कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उमंग था। किसी को बोलना नहीं पड़ता था कि प्रचार में चलना है सभी बिना कोई बहाना के सभी रोज शीला तिवारी जी, शोभ शर्मा जी मुझे कॉल कर के बोलते थे आज चलना है ना, हमें भी जाना है और रोज सुबह 9 बजे से रात 8-9 बज जाता था तो हमें लगता था कि कल से महिलाएं नहीं जाएँगी पर दूसरे दिन फिर पूरी सक्रियता से तैयार हो जाते थे उसी पूर्ण उत्साह के साथ। वहीं उन्होंने कहा कि प्रतिभा संपन्न ओपी जी का शांत और मिलनसार व्यक्तित्व ने जनता का मन और हृदय भी जीत लिया है। पहली बार इतने शिक्षित और अनुभवी व्यक्तित्व के हाथों में हमारे जिले की अब कमान है, विश्वास ही नहीं अपितु हर किसी को पूर्ण विश्वास हो गया है कि अब चहुँओर विकास की गंगा बहेगी। वहीं लोग कह भी रहे हैं कि ओपी जी हैं तो भरोसा है। इसी तरह ओपी जी भी हर जनता के प्रति सम्मान से बोलते हैं कि आप हो तो ओपी है, मोदी -ओपी की गारेंटी है कि जिला ही नहीं, प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में विकास की गंगा बहेगी। मुझे इस चुनाव से बहुत कुछ सीखने को मिला साथ ही सम्मानीय सभी जनता का अपार स्नेह व सहयोग मिला। वहीं आरती सिंह ने कहा कि भाजपा की ध्वज वाहक वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शीला तिवारी जी जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा के साथ पूरे 3 महीने तक गाँव - गाँव जाकर प्रचार किए हमें इनसे विशेष मार्गदर्शन भी मिला। इन दोनों से मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला और मिल भी रहा है जो मेरे राजनीतिक कैरियर को एक नई दिशा देने में बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। वहीं भाजपा में सक्रियता व ईमानदारी से कार्य करने वालों को भाजपा हमेशा ह्रदय में जगह देती है इसका मैं प्रत्यक्षदर्शी और प्रमाण हूँ। जय श्री राम।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow