सीपत क्षेत्र के मंदिरों में जल रही अखंड ज्योती कलश जसगीत जगराता कार्यक्रम

Oct 6, 2024 - 17:54
 0  75
सीपत क्षेत्र के मंदिरों में जल रही अखंड ज्योती कलश जसगीत जगराता कार्यक्रम

उच्चभट्ठी के सक्ति दाई में 710, धनिया के मनकेश्वरी माता में 136, दक्षिण मुखी काली मंदिर जांजी में 50,सीपत के मातेश्वरी देवी में 117, सिद्धेश्वरी माता में 85 , सेमरिया बाबा में 105 मनोकामना अखंड ज्योती कलश के जगमगा रही मां का मंदिर

अशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत -- सीपत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में अखंड ज्योति मनोकामना कलश से जगमगा हैं l मां के दरबार देर रात तक जसगीत जगराता कार्यक्रम हो रही है l भक्तिमय माहौल में लोगों की भीड़ देर रात तक देखी जा रही है l क्षेत्र के उच्चभट्ठी के सक्ति दाई में 710, धनिया के मनकेश्वरी माता में 136, दक्षिण मुखी काली मंदिर में 50,सीपत के मातेश्वरी देवी में 117,सिद्धेश्वरी माता में 85 , सेमरिया बाबा में 105*मनोकामना अखंड ज्योती कलश के मां का मंदिर जगमगा रही है l सभी मंदिरों में माता के सेवक दिन रात मां की सेवा अराधना एवं अखंड ज्योत की देखरेख में जुटे हुए हैं जिसमें सीपत में उतरा वर्मा , बजरंग जायसवाल,प्रेम कुमार , बनवासी केवट, शिव कुमार निर्मलकर अर्जुन इत्यादि है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow