स्वीकृति के पाँच वर्ष बाद भी सरगुजा संभाग में नही खुला कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय....

Jun 20, 2024 - 13:23
 0  13

कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय का टेंडर हुआ था जारी पर सिमट कर रहा गया  कागजों पर....

सीमावर्ती संभागों मे जाकर पंजीकृत श्रमिक इलाज कराने को मजबूर....

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- वैसे तो सरकार श्रमिको की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बड़े बड़े वादे करती रही है परन्तु इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है इसका सीधा उदाहरण श्रम विभाग है वर्ष 2019 में सरगुजा संभाग में श्रम विभाग अंतर्गत खुलने वाला कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण नही खुला, 

अंबिकापुर में औषधालय नहीं खुलने के कारण पंजीकृत श्रमिकों को उपचार हेतु नजदीकी औषधालय कोरबा या रायगढ़ जाना पड़‌ता है जिसकी दूरी संभाग मुख्यालय से लगभग 200 किमी. है जिससे समय एवं धन के अभाव में श्रमिक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हो रहे है जबकि श्रम विभाग द्वारा बड़ी संख्या में इस योजना से श्रमिको को जोड रखा है एवं प्रतिमाह उनसे अंशदान भी लिया जा रहा है साथ ही औषधालय के संचालन के लिये पैरामेडिकल स्टाफ की पदस्थापना भी की गई है कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा अंबिकापुर मे औषधालय प्रारंभ करने भवन हेतु कई बार टेंडर निकाला गया, लेकिन यह टेंडर सिर्फ कागजो तक रहा वर्तमान में राज्य में 42 औषधालय एवं 4 अस्पताल संचालित हो रहे है किन्तु सरगुजा संभाग में एक भी नही जिससे संभाग के श्रमिक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow