प्रधानमंत्री आवास निर्माण समय सीमा मे पुर्ण कराने आवास चौपाल का किया गया आयोजन...

Oct 6, 2024 - 22:59
 0  7

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरा में आवास चौपाल का आयोजन किया गया। जहां जनपद सदस्य सुनील साहू, सरपंच सोनमती सिंह ने लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र,पूर्णता प्रमाण पत्र, स्वीकृत नवीन आवासों का भूमि - पूजन व प्रतीकात्मक चाबी भेंट करते हुए नवीन हितग्राहियों का उन्मुखीकरण के साथ तकनीकी एवं योजना के विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016 - 23 तथा वर्ष 2024 - 25 में आवास के प्राप्त लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु कलस्टर बड़सरा में आवास चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पीएम आवास के हितग्राहीयों को आवास निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हितग्राहियों को योजना की जानकारी देने के साथ-साथ 2022 - 23 में निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कराया गया और 2024 - 25 में आए हितग्राही आवास बनाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रथम किस्त 40000 रुपए, द्वितीय किस्त 60000 रुपए और तृतीय किस्त 30000 रुपए एवम मनरेगा से मजदूरी की राशि 21000 रुपए दिया जाएगा।

नए स्वीकृत आवास का भूमि पूजन भी किया गया और जो हितग्राही पहले आवास बना चुके हैं उन्हें प्रमाण पत्र व प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। जनपद सदस्य व प्रधानमंत्री आवास के शिकायत निवारण समिति के सदस्य सुनील साहू ने पीएम आवास के हितग्राहियों से कहा कि आपको जो प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हुआ है उसे आवास निर्माण में ही खर्च करें इस पैसे को किसी अन्य कार्यों में खर्च नहीं करना है क्योंकि बीते वर्षों में कई लाभार्थियों ने राशि निकालकर कहीं और खर्च दिया और उनका आवास आज तक नही बन सका और ऐसे लोग आज भी आवास विहीन है। आधा अधूरे आवासों को पूर्ण कराने में अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं ऐसे हितग्राहियों को भी एसडीएम कार्यालय जाना पड़ रहा है इसलिए यह राशि आवास बनाने में ही खर्च करें तभी योजना का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। इस दौरान पीओ विजय एक्का, नोडल अधिकारी आर एन निर्मलकर, तकनीकी सहायक सत्येंद्र सिंह, पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह,सचिव अर्जुन सिंह सहित बडसरा,कुर्रीडीह, कुसमुसी,करौदामुडा,बस्कर के बड़ी संख्या में आवास हितग्राही उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow