शिक्षिका के व्यवहार से त्रस्त है ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि हटाने का किया प्रस्ताव पारित....
कई वर्षों से हाई स्कूल को बनाया घर जहां उप - तहसील संचालन पर उत्पन्न हो रहा व्यवधान...
कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...
सुरजपुर :- जिले के विकासखंड प्रेमनगर अंतर्गत संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल उमेश्वरपुर की शिक्षिका आशा लकड़ा के व्यवहार से त्रस्त है ग्राम पंचायत उपेश्वरपुर के जनप्रतिनिधि जो शिक्षिका द्वारा हाई स्कूल के पुराने भवन को कब्जा कर अपना निवास स्थान बना कर रखा गया है वही उमेश्वरपुर हाल ही में उप - तहसील बनने पर उप - तहसील का संचालन भी हाई स्कूल के पुराने भवन में होता है लेकिन शिक्षिका के निवास के कारण उप - तहसील संचालन में कठिनाईया उत्पन्न हो रही है और शिक्षिका मैडम आशा लकड़ा हाई स्कूल को अपना घर बना उस पर कब्जा कर के बैठी हैं उसे छोड़ना नहीं चाहते जिसके कारण ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षिका से कब्जा मुक्त कराने एक प्रस्ताव पारित किया गया है। ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पारित किया गया है हायर सेकेंडरी स्कूल उमेश्वरपुर के शिक्षिका आशा लकड़ा के द्वारा गलत व्यवहार किया जाता है। जनप्रतिनिधि जब भी किसी कारण वश स्कूल जाते है तो शिक्षिका का व्यवहार सही नहीं होता। हायर सेकेंडरी स्कूल उमेश्वरपुर के शिक्षिका ने कई वर्षों से हाई स्कूल के पुराने भवन को अपने निवास के रूप में कब्जा करके रखे हुए है जिसको लेकर ग्राम पंचायत में आक्रोश व्यक्त है।
What's Your Reaction?