अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

Oct 10, 2024 - 20:15
 0  82
अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

थाना-सीपत जिला-बिलासपुर

♦️ अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध के जारी रहेगी लगातार कड़ी कार्यवाही

♦️ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

गिरफ्तार आरोपी- 

अमन सिंह मरावी उर्फ झिल्ली पिता कामता मरावी उम्र 23 साल निवासी इमली चैक खांडा सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0

जप्ती शराब और वाहन  

1. 21 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4200 रूपये 

2. मो.सा.क्रमांक सीजी 10 बी आर 3285

आशुतोष गुप्ता सीपत 

पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 10.10.2024 को थाना सीपत के द्वारा टाउन पेट्रोलिंग एवं जूर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना हुआ था। मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम खांडा की ओर से कौडिया ग्राम की ओर अपने मोटर सायकल में कच्ची महुआ षराब भारी मात्रा में रखकर ग्राम पोडी के रास्ते आ रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां अमन सिंह मरावी उर्फ झिल्ली पिता कामता मरावी उम्र 23 साल निवासी इमली चैक खांडा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से....

  1. एक काले रंग के बैग के अंदर पोलीथीन के पन्नी में 21 लीटर देषी महुआ कच्ची शराब कीमती 4200 रूपये
  2. 2. मो.सा.क्रमांक सीजी 10 बी आर 3285 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, सउनि धर्मेंद्र यादव, आरक्षक प्रकाष जगत, लक्ष्मण चंद्रा, मुरीत राम बघेल का सराहनीय योगदान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow