दोहरे हत्याकांड के आरोपी को सूरजपुर ले कर पहुंची बलरामपुर पुलिस पुरा नगर छावनी में तब्दील...

Oct 15, 2024 - 21:04
 0  73

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी-बेटी की हत्या के आरोपी कुलदीप साहू को मंगलवार को अंबिकापुर से झारखंड आने के दौरान बस से बलरामपुर में वहां की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सूरजपुर पुलिस को शाम को सौंप दिया गया। इसके मद्देनजर देर शाम को कोतवाली थाने व आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थाने व बाहर सडक पर की गई है। गौरतलब है कि आरोपी प्रधान आरक्षक की पत्नी मेहू फैज व बेटी आलिया शेख की हत्या के आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि सूरजपुर लाने के बाद उसे पुलिस द्वारा कहां रखा गया है। वहीं इस मामले में आरोपी के अलावा कुछ और संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में आरोपी के साथ उसके कुछ और सहयोगी भी हो सकते हैं।

इधर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आरोपी के मानपुर स्थित गोदाम को अवैध निर्माण बताते हुए नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इस गोदाम पर जल्द बुलडोजर चल सकता है। अशोक कुमार साहू के नाम से जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि मानपुर में निकाय से बिना अनुज्ञा के ही भवन का निर्माण किया गया है जो नगरपालिका अधिनियम का उल्लंघन है। इसके मद्देनजर उस अवैध भवन को जल्द खुद तोडने का अल्टीमेटम दिया गया है। ऐसा नहीं होने पर अवैध निर्माण को तोडने के लिए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow