आबादी क्षेत्र में स्थापित पोल्ट्री फार्म बंद करने ज्ञापन

Oct 16, 2024 - 19:47
 0  175
आबादी क्षेत्र में स्थापित पोल्ट्री फार्म बंद करने ज्ञापन

सारंगढ़ । नपा परिषद् के सुभाषचन्द्र बोस वार्ड नं. 03 कुशलनगर - पचपेड़ी पहुंच मुख्य मार्ग एवं आबादी क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म को बंद कराने की मांग जनता ने कलेक्टर से किया है । हम अधोहस्ताक्षरकर्तागण नपा परिषद् सारंगढ़ वार्ड नं. 3 के निवासी हैं। हमारे मोहल्ला के कुशलनगर-पचपेड़ी पहुंच मार्ग में ही सागर अजय भरत अजय पिता स्व रमेश अजय निवासी कुशलनगर बरेज भांठा के द्वारा पोल्ट्री फार्म का संचालन किया जा रहा है। यह रास्ता आवागमन का मुख्य मार्ग है, जहां प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों, स्कूली छात्र - छात्राओं, देशी-विदेशी मदिरा दुकान तक आने-जाने वालों का आना-जाना लगा रहता है ।

उक्त क्षेत्र में लोगों की आबादी भी बसी हुई है किन्तु पोल्ट्री फार्म रास्ता में ही लगे रहने व पोल्ट्री फार्म का पंखा सड़क एवं मोहल्ला दिशा की ओर रहने के कारण रास्ता में हर - हमेशा बदबू व दुर्गंध फैला रहता है । बदबू व दुर्गंध के कारण रास्ता से गुजरना दुर्भर हो गया है । इस कारण रास्ते से गुजरने वाले लोगों को विवश होकर अपना मुंह ढंकना पड़ता है , अन्यथा उल्टी हो जाता है। पोल्ट्री फार्म में पाले गये मुर्गी के बीट व मुर्गी को खिलानेवाले दाने व अपशिष्ट पदार्थ की भी दुर्गंध आते रहती है । जिससे मोहल्ले वासियों में संक्रामक बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है। उक्त पोल्ट्री फार्म आबादी क्षेत्र, मुख्य मार्ग में होने से आम लोगों व मोहल्लेवासियों को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आम जन के हित में उक्त पोल्ट्री फार्म को अविलम्ब स्थायी रूप से बंद करने हेतु आदेशित किये जाने हेतु यह ज्ञापन कलेक्टर को दियें है ।आबादी क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म को बंद करने आदेश प्रदान करने की कृपा करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow