अभामा महिला सम्मेलन ने फ़ौजी हेतु भेजी रक्षा सूत्र

Aug 16, 2023 - 16:45
 0  61
अभामा महिला सम्मेलन ने फ़ौजी हेतु भेजी रक्षा सूत्र

सारंगढ़ । अभामा महिला सम्मेलन छग प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया जी के मार्गदर्शन में सभी बहनों द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर बिलासपुर में एक्स आर्मी सिपाही संगठन को 31 हजार राखियां सरहद पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए दी गई । सिपाही संगठन के अध्यक्ष राणा को सम्मेलन की ओर से साल , श्रीफल देकर तिलक लगाकर राखी बांधी गई । तत्पश्चात सभी बहनों ने वीर सैनिकों को राखी बांधी और मुंह मीठा करवाया । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया ने कहा कि - देश की सेवा करने वाले वीर जवानों के लिए राखियों का प्यार भरा संदेश भेजना सौभाग्य की बात है । आज हम सभी इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि देश पर हमारें सिपाही भाई पहरा दे रहे हैं । इसी उद्देश्य को लेकर सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए हमारे द्वारा राखियां भेजी गई है ।

आज के इस कार्यक्रम में छग की प्रांतीय संबंध समन्वय प्रमुख उमा छापरिया, प्रांतीय वित्त प्रबंधन प्रमुख मधु बगड़िया बिलासपुर, शाखा अध्यक्ष सीमागुप्ता,अकलतरा शाखा अध्यक्ष राखी अग्रवाल बिल्हा शाखा अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, बिलासपुर शाखा सचिव वर्षा सरावगी, शाखा कोषाध्यक्ष विनीताकेजरीवाल के साथ सम्मेलन की अन्य सदस्य उपस्थिति रही। उमा छापारिया ने कहा कि - रक्षा बंधन पवित्र त्यौहार है,जिसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है।इस राखी का महत्व तब और बढ़ जाता है, जब वीर जवानों को भेजी जानी हो । उन्होंने कहा कि - प्यार भरा रक्षा सूत्र जवानों की कलाई पर बंधने से सैनिकों नए उत्साह व जोश का संचार पैदा करेगा , इससे हमारे वीर सैनिकों के मन में यह भावना आती है कि - उनके साथ पूरा देश खड़ा हुआ है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow