जिला स्थापना के बाद पहला स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Aug 16, 2023 - 16:23
 0  163
जिला स्थापना के बाद पहला स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

सारंगढ़ में विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने किया ध्वजारोहण

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिला स्थापना के बाद नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में पहला स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास वातावरण में गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने मुख्य समारोह स्थल खेलभांठा में ध्वज फहराया गया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण होना समझ से परे दिखाई दिया । 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडे को नीचे से रस्सी द्वारा खींचकर ऊपर ले जाया जाता है ,फिर खोल कर फहराया जाता है क्योंकि 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक घटना को सम्मान देने हेतु किया जाता है , उस समय प्रधानमंत्री जी ने ऐसा किया था । संविधान में इसे अंग्रेजी में फ्लेग होस्टिंग (ध्वजा रोहण) कहा जाता है । 26 जनवरी को झंडा फहराया जाता है जिसे अंग्रेज में फ्लेग अनफरलिंग कहा जाता है । ( भारत का ध्वज शिखर पर चढ़ाया जाता है और शिखर पर चढ़ी अंग्रेजों का ध्वज नीचे उतरता है ) ध्वजा रोहण इसलिए भी की लंबी लड़ाई , संघर्ष के बाद हमें स्वतंत्रता मिली थी । उसी संघर्ष को प्रदर्शित करने के लिए ध्वज शिखर पर खींचकर चढ़ाया जाता है , लेकिन यहां झंडा रोहण के बजाय ध्वजा फहराया गया । जिसका साक्षी उच्चाधिकारी के साथ 5000 से अधिक गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं रहे । देश के आन, बान व शान तिरंगा को सभी ने सलामी दी , यह समझ से परे था कि - हमारे कलेक्टर महोदय से इतना बड़ा चुक कैसे हो गया ?

सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का प्रारंभिक वाचन विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के द्वारा किया गया लेकिन कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दकी ने संदेश का वाचन पूर्ण किया । समारोह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने समारोह स्थल खेल भांठा में कलेक्टर डॉ. सिद्दकी पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह केे साथ परेड का निरीक्षण किया तथा समारोह में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में पुलिस के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और भारत माता की जयकार की गई। उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गयेे। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली तथा प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड में जिला पुलिस बल, स्कूली बच्चे, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के बालक - बालिका शामिल थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों में आकर्षक नृत्य किया। उन्होंने मनमोहक वेशभूषा में बेहतर ढंग से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

समारोह में पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया, जिन्होंने विभिन्न मोर्चों में अपनी सेवा देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। सम्मानित होने वालों में सरसींवा के सपूत शहीद उप निरीक्षक विवेक शुक्ला के परिजन को और ग्राम बम्हनपुरी के सपूत ट्रेड आरक्षक नंदकुमार साहू के परिजनों को, बरमकेला के ग्राम सण्डा के सपूत शहीद आरक्षक सुभाष बेहरा के परिजन को और सारंगढ़ के ग्राम कपिस्दा के सपूत शहीद आरक्षक वीरसिंह श्रीवास के परिजन को सम्मानित किया गया। इसी तरह स्थानीय प्रतापगंज वार्ड निवासी पूर्व सैनिक शत्रुघन जायसवाल इंटेलिजेंस कॉर्प. को कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय में शामिल होकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों से लोहा लेने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित मुख्य अतिथि श्रीमती जांगड़े एवं कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मार्च पास्ट प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों, आरईएस गुप्ता जी, पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, पटेल मैडम, सचिव गोबर खरीदी हेतु व अन्य कर्मचारियों को भी प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया। 

परेड प्रदर्शन सीनियर वर्ग में पुलिस को प्रथम व एनसीसी सीनियर डिवीजन को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग में स्वामी आत्मा नंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ के जूनियर विंग को प्रथम, स्वामी आत्मा नंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ के जूनियर डिवीजन को द्वितीय और शा. क. उ. मा. विद्यालय सारंगढ़ के सीनियर डिवीजन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शा. उ. मा. स्कूल हरदी को प्रथम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ को द्वितीय और सीपीएम नेशनल स्कूल सारंगढ़ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बेहतर प्रदर्शन और उत्साह के लिए प्रांजल मानसिक दिव्यांग कल्याण स्कूल सारंगढ़ के नन्हें बालक- बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। 

समारोह में उपाध्यक्ष छग राज्य अजा आयोग श्रीमती पद्मा घनश्याम मनहर, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सारंगढ़ श्रीमती सोनी अजय बंजारे, उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, सदस्य गौसेवा आयोग पुरूषोत्तम साहू, अध्यक्ष जपं सारंगढ़ श्रीमती मंजू मालाकार, जिपं रायगढ़ के सभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। जिले के अन्य जन प्रतिनिधि गण, पत्रकार गण अब्बास अली, कैजार अली, यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल, गोपेश द्विवेदी , ओम बानी , संजय चौहान प्रवीण थामस, लक्ष्मी लहरें, गोल्डी लहरे आदि , गणमान्य नागरिक महेन्द्र अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल, पवन अग्रवाल मनोज केजरीवाल, संजय अग्रवाल, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी , कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन पूर्व उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था शासन के द्वारा की गई थी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow